प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूत करने का दृढ संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि अबसे 16 जनवरी को देश कि स्टार्टअप दिवस कि रूप में जाना जाएगा।

16 जनवरी बना राष्ट्रिय स्टार्टअप डे (16 January National Startup Day)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के स्टार्टअप से बीते शनिवार 15 जनवरी को बात की और कहा की अबसे 16 जनवरी को “राष्ट्रिय स्टार्टअप दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। पी एम् मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कहा की वे स्टार्टअप की संस्कृति को देश के कोने कोने में पहुँचाना चाहते हैं, इसके बाद मोदी बोले की वे बचपन से ही छात्रों में इनोवेशन के प्रति आकर्षण देखना चाहते हैं और वह तभी मुमकिन होगा जब स्टार्टअप के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी।

9000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब स्कूल खुलेंगे

9000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब स्कूल बच्चों को कुछ नया सीखने, नए विचारों पर काम करने का मौका प्रदान करेगा। मोदी ने अंतरिक्ष, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक, कृषि, स्वास्थ, उद्यम प्रणाली, और पर्यावरण के स्टार्टअप से मुलाकात की। देश के 150 स्टार्टअप्स को 6 वर्किंग ग्रुप में बांटा गया है और इस ग्रुप की ज़िम्मेदारी होगी की वह मोदी को सही समय रहते विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन देगा।

PM Modi or Startups

पि एम् और स्टार्टअप्स के बीच हुए संवाद का उद्देश्य यह समझना है की स्टार्टअप्स कैसे कार्य करते हैं और कैसे देश की जागरूकता और प्रगति में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। गलोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग सुधरने पर मोदी ने यह कहा की यह भारत में इनोवेशन पर चल रहे अभियान का ही नतीजा है की भारत की रैंकिंग में काफी सुधर आया है। वर्ष 2015 में भारत की रैंकिंग 81वे स्थान पर थी जबकि नए ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार आया और भारत ने 81वे स्थान से 46 वे स्थान का सफर तय किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *