आईआईटी रुड़की कहां है फीस तथा कोर्स | Hillyatri

आईआईटी रुड़की उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित है। रुड़की से हरिद्वार की दूरी 33 किलोमीटर है। 

आईआईटी रुड़की कहां है

आईआईटी रुड़की उत्तराखंड के रुड़की शहर में है रुड़की एक छोटा सा शहर है जो हरिद्वार जिले में स्थित है, हरिद्वार में भविष्य में हवाई अड्डा बनने की संभावना।। दिल्ली से रुड़की की दूरी 188 किलोमीटर है और हरिद्वार से 33 किलोमीटर है। 

आईआईटी रुड़की का क्षेत्रफल काफी ज्यादा है और यह कई एकड़ में फैला है। इस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश करने के लिए कई सारे गेट हैं यह सभी गेट अलग-अलग दिशाओं में खुलते हैं। एक गेट रुड़की बस अड्डे पर है तो एक गेट सिविल लाइंस समीप प्रकाश स्वीट्स के पास है। बस अड्डे वाला गेट रुड़की से हरिद्वार जाते वक्त दाहिनी ओर बस अड्डे से 100 मीटर की दूरी पर है। 

रुड़की आईआईटी के किसी भी गेट से एंट्री करने लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। कई बार आधार कार्ड होने के बावजूद भी गार्ड द्वारा आपसे वजह पूछी जाती है। अगर गार्ड को वजह पसंद ना आए तो शायद वह आपको अंदर ना जाने दे ऐसा अनुभव मेरे एक मित्र के साथ हो चुका है। 

रुड़की आईआईटी का एक अन्य गेट खंजरपुर रोड पर खुलता है। खंजरपुर एक स्थान है जो दुर्गा कॉलोनी से कुछ दूरी पर स्थित है। यहां से एक रास्ता हरिद्वार रोड विशाल मेगा मार्ट के पास कनेक्ट होता है।

आईआईटी रुड़की फीस 

यहां से आप एम बि ए, बीटेक आदि कोर्स कर सकते हैं। आईआईटी रुड़की 2023 हाईएस्ट सैलेरी पैकेज 27.94 लाख पर ईयर था। 

भारत में कई सारे आईआईटी हैं और सभी आईआईटी में दाखिला पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। न सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम निकालना होता है बल्कि उसके बाद एक भारी भरकम फीस भी भरनी होती है और रुड़की आईआईटी की फीस लगभग 8 लाख रुपए है। रुड़की आईआईटी की फीस कम ज्यादा हो सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस प्रकार का कोर्स ले रहा है।

आईआईटी रुड़की स्थापना

यह भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है इसकी स्थापना ब्रिटिश इंडिया द्वारा सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर सन 1947 में गवर्नर जेम्स थॉमसन द्वारा की गई थी। इसकी स्थापना गंगा नहर के निर्माण कार्य के लिए ऑफिसर्स तथा पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए की गई थी। 

साल 1854 थॉमसन की मृत्यु तथा गंगा नहर का कार्य पूरा होने के बाद प्रोबे कोटले (नहर के डिजाइनर तथा प्रोजेक्टर) इसका नाम सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज से बदलकर थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग रखा गया। वर्ष 1949 में इसका नाम दोबारा बदलकर यूनिवर्सिटी आफ रुड़की रखा गया, 2001 में फिर से एक बार इसका नाम बदलकर आईआईटी रुड़की रखा गया।

रुड़की आईआईटी में 22 एकेडमीक डिपार्टमेंट है जो इन सब्जेक्ट्स के लिए हैं इंजीनियरिंग, एप्लाइडसाइंसेज, ह्यूमैनिटीज तथा सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट। 

भारत में आईआईटी के नाम तथा राज्य 

भारत में कुल 23 तकनीकी शिक्षा संस्थान हैं:

संख्याआईआईटी
1आईआईटी मद्रास
2दिल्ली
3मुंबई
4गोवा
5गुवाहाटी
6कानपुर
7खरगपुर
8रुड़की
9धारवाड़
10रोपड़
11हैदराबाद
12इंदौर
13धनबाद
14वाराणसी
15पटना
16गांधीनगर
17भुवनेश्वर
18मंडी
19जोधपुर
20तिरुपति
21भिलाई
22जम्मू
23पलक्कड़
भारत में आईआईटी के नाम टेबल में दिए गए हैं

प्रश्न उत्तर

आईआईटी रुड़की किस राज्य में है?

उत्तराखंड

आईआईटी रुड़की की फीस क्या है?

फीस लगभग आठ लाख रूपए प्रतिवर्ष है।

आईआईटी रुड़की में एडमिशन कैसे लें?

एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भरे फिर एंट्रेंस एग्जाम निकालना होगा। फॉर्म भरने के लिए भी अच्छे मार्क्स होना जरूरी है।

आईआईटी रुड़की कैसे जाएं?

इसका एक गेट बस अड्डे के नजदीक स्थित है वहां से आप आधार कार्ड दिखा कर अंदर प्रवेश कर सकते हैं।

आईआईटी रुड़की छुट्टी कब है?

हॉलीडेज की पूरी लिस्ट होती है, यह संडे तथा सरकारी छुट्टी में बंद रहता है।

सारांश – आईआईटी रुड़की कहां स्थित है यह बताया गया है इसके अंदर जाने के लिए गेट कहां स्थित है और उनमें कैसे एंट्री पाए यह बताया गया है। इसका फीस स्ट्रक्चर, सब्जेक्ट्स इतिहास तथा स्थापना कब हुई यह सब बताया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *