उत्तराखंड में एयरपोर्ट कहां है एड्रेस कांटेक्ट नंबर टिकट प्राइस 

उत्तराखंड में तीन हवाई अड्डे हैं किंतु मुख्य हवाई अड्डा देहरादून स्थित जॉली ग्रांट में है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट एड्रेस तथा टिकट के बारे में बताया गया है। 

यू तो उत्तराखंड में तीन हवाई अड्डे हैं पिथौरागढ़ हवाई अड्डा, कुमाऊं का पंतनगर हवाई अड्डा तथा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा। आज मैं आपको उत्तराखंड के सबसे मुख्य हवाई अड्डे जॉली ग्रांट हवाई अड्डा के बारे में बता रहा हूं। 

उत्तराखंड में एयरपोर्ट कहां है एड्रेस कांटेक्ट नंबर 

रुड़की आईआईटी के लिए जाना जाता है भविष्य में हरिद्वार में हवाई अड्डा बनने की संभावना है। वर्तमान में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा यात्रियों के लिए उपलब्ध है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।   

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट

1974 में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था। देहरादून हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा के नाम से भी जाना जाता है। देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है और जॉली ग्रांट एयरपोर्ट घरेलू हवाई अड्डा है, यहां से आप भारत के अधिकतर राज्यों में फ्लाइट द्वारा जा सकते है किंतु भारत के बाहर जाने के लिए आपको दिल्ली मुंबई बेंगलुरु जैसे बड़े हवाई अड्डों में जाना होगा।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून में स्थित एक नागरिक हवाई अड्डा है जहां आम नागरिक एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए विमान की सेवा ग्रहण कर सकता है। इसका ICAO कोड VIDN है और IATA कोड DED है। यहां कस्टमर विभाग उपस्थित है और इसका रनवे पेंड है। इस हवाई अड्डे के उड़ान पट्टी की लंबाई 3700 फिट है। 

देहरादून हवाई अड्डा ऐड्रेस कांटेक्ट नंबर

देहरादून में एकमात्र हवाई अड्डा है जो जॉली ग्रांट नामक स्थान पर स्थित है। देहरादून से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की दूरी 25 किलोमीटर (12 मील) है। यह एयरपोर्ट देहरादून शहर से 25 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

हरिद्वार से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की दूरी 35 किलोमीटर है जबकि ऋषिकेश से हवाई अड्डे की दूरी 20 किलोमीटर है। यह भारत का 30वा सबसे बिजी एयरपोर्ट है और यहां से एक मिलियन पैसेंजर प्रतिवर्ष आते-जाते हैं।

फ्लाइट संबंधित जानकारी के लिए आप इस 0132412052 नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। 

दिन रात एरोप्लेन सेवाएं 

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से यात्री दिन और रात्रि दोनों समय सफर कर सकते हैं। नए आधुनिकीकरण के कारण हवाई अड्डे का विस्तारीकरण हुआ है और अब इस हवाई अड्डे से 737 हवाई जहाज को उड़ाया जा सकता है। नई हवाई पट्टी 7 किलोमीटर लंबी और 150 मीटर चौड़ी है इस हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में भारत सरकार द्वारा लगभग 100 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। 

देहरादून एरोप्लेन नाम तथा डेस्टिनेशन 

एरोप्लेन के नामजॉली ग्रांट से इन क्षेत्रों के लिए प्लेन सुविधाएं हैं   
अलियंस एयर अमृतसर, अयोध्या, दिल्ली, पंतनगर, वाराणसी। 
फ्लाई बिग बठिंडा, गाजियाबाद, लुधियाना, पिथौरागढ़। 
इंडिगो अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, गोवा-मोपा, लखनऊ जयपुर, प्रयागराज, पुणे, मुंबई, कोलकाता (सीजनल)।    
विस्तारा बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई। 
देहरादून एयरलाइंस नाम तथा डेस्टिनेशन बॉक्स में दिए गए हैं।

देहरादून एयरपोर्ट टिकट प्राइस 

विभिन्न क्लास अनुसार देहरादून से दिल्ली टिकट की कीमत ₹3000 से ₹13000 तक है। अलग-अलग एयरप्लेन कंपनियों द्वारा समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर भी मिलते रहते हैं। देहरादून से मुंबई फ्लाइट टिकट प्राइस ₹6600 से ₹8000 तक के बीच है जबकि देहरादून से बेंगलुरु टिकट की कीमत ₹7600 से ₹10000 के बीच है। कीमत समय अनुसार कम ज्यादा होती हैऔर आधी रात को यह कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।    

घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 

घरेलू हवाई अड्डा वह हवाई अड्डा होता है जहां से किसी देश के अंदर ही फ्लाइट एक राज्य से दूसरे राज्य तथा शहर से दूसरे शहर जाती है। जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वह अड्डा होता है जहां से एक देश से दूसरे देश के लिए फ्लाइट मिलती है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक राज्य से दूसरे राज्य की फ्लाइट भी मिलती है। 

लक्षद्वीप को भारत सरकार पर्यटक स्थल के रूप में  बढ़ावा दे रही है। इस समय देहरादून से लक्षद्वीप जाने की कोई फ्लाइट नहीं है इसके लिए आपको केरल राज्य के कोच्चि क्षेत्र में जाना होगा क्योंकि कोच्चि से लक्ष्द्वीप की फ्लाइट मिलती है। 

संबंधित प्रश्न उत्तर

जोलीग्रांट एयरपोर्ट कहां है?

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है। हरिद्वार से एयरपोर्ट की दूरी 35 किलोमीटर है तथा ऋषिकेश से 20 किलोमीटर है।

ऋषिकेश से जौलीग्रेट एयरपोर्ट कितनी दूर है?

ऋषिकेश से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की दूरी 20 किलोमीटर है।

हरिद्वार से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की दूरी कितनी है?

35 किलोमीटर।

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट कॉन्टैक्ट नंबर क्या है?

एयरपोर्ट कस्टमरसपोर्ट नंबर है 0132412052

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली फ्लाइट किराया कितना है?

₹3000 से ₹13000 तक है।

क्या हरिद्वार में एयरपोर्ट है?

जी नहीं, किंतु 2030 तक एयरपोर्ट बनने की संभावना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *