कील बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | how to start wire nail business

Table of Contents

कील बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें

कील निर्माण का उद्योग शुरू करने के लिए आपको कम से कम 8-10 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि कील बनाने की मशीन की कीमत लगभग ₹4-5 लाख से शुरू होती है। फिर इसके लिए कच्चा पदार्थ और अन्य सामग्री की आवश्यकता पड़ती है और उसके साथ आपको एक जगह की आवश्यकता पड़ती है जो आप शुरुआत में किराए पर ले सकते हैं।

कील बनाने की मशीन की जानकारी FAQ

यदि आप नया कील बनाने का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए कौन सी मशीन उपयुक्त रहेगी उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

कौन सी मशीन खरीदें कील बनाने के लिए?

कील बनाने के लिए आप Ei N2 मशीन खरीद सकते हैं।

Ei N2 मशीन को सेट अप करने के लिए कुल कितनी लागत आएगी?

लगभग ₹500000

Ei N2 मशीन से बनने वाले कील की लंबाई?

½ -3 mm

Ei N2 मशीन से 1 मिनट में कितने किले बन सकती हैं?

लगभग 400 कीलें

Ei N2 मशीन में वायर का डाया मीटर कितना होगा?

16-11 mm

मशीन के लिए कितनी जगह की जरूरत है?

1000 स्क्वायर फीट

पोलिहिंग बैरल ड्रम की कीमत क्या है?

250 kg – Rs 80,000

500 kg – Rs 120,000

कटर ग्राइंडर की कीमत क्या है?

कटर ग्राइंडर की कीमत ₹35000 है।

वायर स्टैंड की कीमत कितनी है?

वायर स्टैंड की कीमत ₹6000 है।

एक मशीन के ट्रांसपोर्ट की कीमत कितनी है?

लगभग ₹10000 250 किलोमीटर के लिए।

कील बनाने के लिए कच्चा माल कहां मिलेगा

कील बनाने के लिए कच्चा माल दो जगह पर मिलेगा

रायपुर छत्तीसगढ़

दुर्गापुर पश्चिम बंगाल

मशीन चलाने वाले स्किल्ड लेबर की सैलरी कितनी होती है

20,000 – 25,000

मशीन चलाने वाले अनस्किल्ड लेबर की सैलरी कितनी होती है

10,000 – 15000

कील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री कौन सी है

कील बनाने के लिए आपको आवश्यक सामग्री मैं नेल वायर की आवश्यकता पड़ती है।

कील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री कहां से खरीदें

कील बनाने के लिए मुख्य रूप से नेल वायर की आवश्यकता पड़ती है और इस वायर की फैक्ट्री भारत में मुख्यतः दो जगह पर है दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़, रायपुर। यहां से आप ऑर्डर कर अपने पते पर भी कील बनाने का माल मंगवा सकते हैं।

कील बनाने वाली मशीन

आप एक बार समझ लीजिये कि कील बनाने वाली मशीन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और यह कम से कम 4 लाख रुपए से शुरू होती है। पर एक बार अगर आपने मशीन खरीद ली तो यह आपके लंबे व्यवसाय के लिए आपका आगे का कैरियर सेट कर सकती है।मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती है और इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है कील बनाने का कार्य मुख्यतः दो तरह से किया जाता है एक में कील बनती है और दूसरे में इसकी पॉलिशिंग होती है यह दोनों ही कार्य एक ही मशीन से होते हैं मैं तो इसके लिए आपको दूसरी मशीन खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

कील बनाने के लिए मशीन कहां से खरीदें
कील बनाने के लिए आप मशीन आयरन इंडस्ट्रीज से खरीद सकते हैं या आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

कील बनाने की प्रक्रिया (wire nail making process)

कील बनाने की मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती है इसलिए आपका काम आसान हो जाता है। 1 मिनट में 250-300 कील आसानी से बन सकती हैं। मशीन के मैं एक डायल होता है जो इस तरह से सेट होता है या फिट होता है कि वह आसानी से घूम सके वायर का एक हिस्सा नेल मेकिंग मशीन में लगाया जाता है और मशीन के चलने पर वायर से कील खुद-ब-खुद बननी शुरू हो जाती है।

कील की पॉलिश का प्रोसेस
एक बार कील बनने के बाद पॉलिशिंग की प्रक्रिया शुरू होती है। इसलिए इन्हें पॉलिशिंग मशीन में डाला जाता है जिससे यह कील नई दिखने लग जाती है इसमें लुब्रिकेंट का भी इस्तेमाल होता है

कील बनाने के व्यापार में कुल लागत कितनी आती है

कील बनाने के व्यापार शुरू करने की कुल लागत

कील बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए कम से कम ₹1000000 की आवश्यकता पड़ती है।

कील बनाने की मशीन की कीमत 4-5 लाख रुपए

कील बनाने के लिए नेल वायर की कीमत – ₹30000 से ₹40000 प्रति टन

कील बनाने के लिए जगह – 1000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होती है

कील बनाने के लिए पैकेजिंग

कील बनाने के लिए पैकेजिंग को आप 5 और 10 केजी के भागों में विभाजित कर सकते हैं। पर एक बात का ध्यान रखें इनकी पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल ना करें और उसकी जगह जूट की थैलियों का इस्तेमाल करें क्योंकि प्लास्टिक की थैलियों में कील नुकीली होने के कारण बाहर निकल सकती है जब की जूट की थैली में यह आराम से सेट हो जाएंगी।

कील बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस कैसे मिलेगा

क्योंकि कील बनाने के व्यापार में पूरी मशीनरी का सेटअप होता है इसीलिए इस व्यापार को शुरू करने के लिए लाइसेंस की अति आवश्यकता होती है। इस व्यापार के लाइसेंस के लिए आप अपने लोकल अथॉरिटी के पास आवेदन कर सकते हैं वहां से आपको आसानी से कील बनाने के व्यापार का लाइसेंस मिल जाएगा।

कील बनाने के व्यापार की मार्केटिंग कैसे करें

कील बनाने का व्यापार बड़ा व्यापार है और यह काफी है विस्तृत मार्केट है। इसकी मार्केटिंग के लिए आप शुरुआती दौर में हार्डवेयर की दुकानों से संपर्क कर सकते हैं और वहां अपना माल थोड़ा सस्ते में बेच सकते हैं एक बार बिजनेस जमने के बाद आप मार्केट प्राइस पर अपना माल बेच सकते हैं। इसके अलावा आप घर बनाने वाले ठेकेदारों से संपर्क कर सकते हैं फर्नीचर बनाने वाले कारीगरों से संपर्क कर सकते हैं। और साथ ही आप ऑनलाइन स्टोर बनाकर इसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी बेच सकते हैं इसकी खासियत यह है कि यह खराब नहीं होते हैं बस आपको इस पर लगने वाले जंग का ध्यान रखना है। अतः ऑनलाइन स्टोर बनाना आपके व्यापार को सही मायने में मुनाफा दिला सकता है आप यह जानने की ऑनलाइन स्टोर मुफ्त में बनता है इसमें करना सिर्फ इतना होता है जैसे आपके दुकान में ऑफलाइन स्टोर के तौर पर किले पड़ी रहती है वैसे ही ऑनलाइन स्टोर पर आपको दिखाना होता है कि आपके पास इतनी किले अवेलेबल है जो ऑर्डर मिलने पर बिकती रहती है। इससे आप न सिर्फ अपने शहर में बल्कि पूरे हिंदुस्तान में कहीं पर भी अपने ब्रांड की कीलें बेच सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *