आज के इस पोस्ट में हम आप से मोबाइल कवर बेचने के बिजनेस के बारे में जानकारी साझा करेंगे और साथ ही यह बताएंगे कि आप मोबाइल कवर बेचने वाले बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें।

mobile cover business

आज मोबाइल दुनिया के उन प्रोडक्ट्स में शामिल हो चुका है जिनकी बिक्री निरंतर और सबसे ज्यादा होती है।  मोबाइल की पहुंच हर प्रकार के व्यक्ति तक है आज की तारीख में मोबाइल एक गरीब से लेकर बड़ी बड़ी कंपनी चलाने वाले व्यक्ति और  मध्यमवर्ग के व्यक्ति सभी के पास होता ही है।  
शायद आपने भी महसूस किया होगा कि कई बार यदि हम कहीं जा रहे हो और मोबाइल ले जाना भूल जाएं तो ऐसा लगता है शरीर का कोई अंग अधूरा सा रह गया है जी हां यह हकीकत है कि मोबाइल अब हमारे जिंदगी का ही नहीं बल्कि हमारे शरीर का हिस्सा बनता जा रहा है। 
लोगों में मोबाइल के प्रति इस दीवानगी को देखते हुए बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियां लेटेस्ट फीचर्स और नई तकनीक का इस्तेमाल करके आए दिन नए-नए मोबाइल्स बना रहे हैं।  हममें से ज्यादातर लोगों में मोबाइल का काफी क्रेज होता है और कुछ लोग तो अपने मोबाइल को बहुत ही ज्यादा संभाल कर रखते हैं और अक्सर उसके कवर्स के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं लोगों की मोबाइल की प्रति ऐसी दीवानगी और डिमांड को देखते हुए बिजनेस का एक नया मौका उभरकर सामने आता है  जिसके बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे।

मोबाइल बैक कवर बनाने के लिए जरूरी सामान

मोबाइल कवर बनाने की विधि के लिए आपको मोबाइल कवर बनाने की मशीन की आवश्यकता पड़ेगी जो कि निम्न है
1 कंप्यूटर 
1 सब्लीमेशन मशीन 
1 सब्लीमेशन प्रिंटर
सब्लीमेशन पेपर सेट 
सब्लीमेशन  के लिए टेप
मॉडल के लिए डाई
99 सभी सब्लीमेशन सॉफ्टवेयर
अब जान  लेते हैं मोबाइल कवर बनाने के सामान की कीमत कितनी है

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग मशीन प्राइस

कंप्यूटर की कीमत – Rs 20,000 – Rs 50,000
सब्लीमेशन मशीन प्राइस ( कीमत ) – Rs 30,000, Rs 33,000, Rs 35000-40,000 आदि
सब्लीमेशन मशीन पेपर की कीमत –  Rs 228 मे 20 पेपर  मिलते हैं
सब्लीमेशन प्रिंटर की कीमत – Rs 29,800
सब्लीमेशन टेप प्राइस – Rs 200

मोबाइल बैक कवर बनाने के लिए सामान कहां से खरीदें

गफ्फार मार्केट नई दिल्ली  मोबाइल के  नए पुराने उपकरणों के लिए प्रसिद्ध है

मोबाइल बैक कवर बनाने के लिए ऊपर दिए गए सामान आपको किसी भी अच्छे प्रिंटिंग एंड हार्डवेयर शॉप से मिल जाएंगे।  सब्लीमेशन पेपर और टेप आपको किसी बड़ी और अच्छी किताबों की दुकान पर भी मिल सकते हैं। यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो यह सामान आपको कुछ सस्ते में मिल सकता है दिल्ली का गफ्फार मार्केट केवल मोबाइल उपकरणों के लिए जाना जाता है यहां पर पूरी दिल्ली से लोग मोबाइल ठीक करवाने के लिए आते हैं। गफ्फार मार्केट में मोबाइल से संबंधित तकरीबन सभी प्रकार के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध होते हैं यहां आपको मोबाइल के पार्ट्स नए और पुराने दोनों रुप के मिल जाएंगे। इस मोबाइल  मार्केट में आपको मोबाइल के कवर से संबंधित जरूरी उपकरण भी सस्ते दाम में मिल सकते हैं।

दिल्ली का नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के लिए फेमस है 
नेहरू प्लेस से आप कंप्यूटर सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। हम आपको एक सुझाव देना चाहेंगे हो सके तो कंप्यूटर अलग-अलग हिस्सों में खरीदें पूरा कंप्यूटर एक साथ खरीदने में थोड़ा महंगा पड़ता है और नेहरू प्लेस में आपको आसानी से कंप्यूटर के सारे पार्ट्स मिल जाएंगे जिन्हें आप  खुद भी असेंबल कर सकते हैं और यदि आपको यह काम मुश्किल लगता है तो आप अपने घर के नजदीक किसी साइबर कैफे पर ले जाकर कंप्यूटर पार्ट्स को असेंबल करवा सकते है। 

इनके अलावा मोबाइल प्रिंटिंग बैक कवर से संबंधित सामान ऑनलाइन की मंगवा सकते हैं यह सामान आपको स्नैपडील, अमेज़न, इंडिया मार्ट आदि वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग में लगने वाला समय

मोबाइल कवर प्रिंट करने के लिए 8 से 10 मिनट का समय लगता है

मोबाइल कवर प्रिंटिंग कैसे करें

मोबाइल कवर प्रिंटिंग की विधि स्टेप बाय स्टेप दी गई है

मोबाइल कवर प्रिंटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी इस कंप्यूटर के साथ सब्लीमेशन पेपर लगा हुआ होना जरूरी है और ध्यान रहे कंप्यूटर में 99 सब्लीमेशन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना जरूरी है 
इसके बाद कंप्यूटर में थीम का चयन करें और अपनी मनपसंद थीम का प्रिंट आउट निकाल ले। 99  सॉफ्टवेयर की सहायता से टीम की मिरर इमेज प्रिंटर के जरिए सब्लीमेशन पेपर पर निकल जाएगी। 
इस प्रिंटेड थीम को आप मोबाइल कवर पर ठीक से  सेट कर दे मोबाइल कवर के लिए आप पॉली कार्बन का इस्तेमाल कर सकते हैं।  
प्रिंटेड पेपर कवर पर सही तरीके से बैठे  इसके लिए आपको सब्लीमेशन टेप का इस्तेमाल करना चाहिए।  इस विशेष टेप की खासियत यह है कि यह 200 डिग्री के तापमान पर भी पिघलता नहीं है। 
पॉली कारबन मोबाइल पेपर के अंदर की तरफ बारकोड को लगा कर रखें और साथ ही बारकोड और मॉडल डिस्क्रिप्शन इसी सब्लीमेशन टेप से चिपका दें।
अब सब्लीमेशन मशीन का इस्तेमाल करें सबसे पहले पॉली  कार्बन  को मशीन के अंदर डाई पर बिठा दे और अब टेंपरेचर सेट कर ले कार्बन को अच्छी तरह से रब करें ताकि थीम हर तरफ निखर कर आ सके।
अब मशीन को 8 मिनट के टाइमर पर चला दें इस पूरे प्रोसेस के दौरान मशीन का तापमान 200 डिग्री तक होता है।
8 मिनट के बाद मशीन बंद कर दे और  सफेद पॉली कार्बन बाहर निकाल दें और उस पर लगा हुआ पेपर हटा दें और अब आप देख सकते हैं कि पॉली कार्बन पर थीम सही तरीके से सेट हो चुका है। इस तरह से आपके मोबाइल का बैक कवर तैयार किया जाता है। 

मोबाइल बैक कवर पैकेजिंग बॉक्स

मोबाइल कवर तैयार हो जाने के बाद इसे सही तरीके से पैक करने की बारी आती है। पैकेजिंग बॉक्स आपको किसी भी गिफ्ट शॉप से आसानी से मिल जाता है और मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स आप किसी अच्छे मोबाइल की  दुकान से ले सकते हैं। पैकेजिंग पेपर पर अपने ब्रांड का नाम जरूर मेंशन करें और हो सके तो प्रिंटेड पैकेजिंग पेपर का इस्तेमाल करें जिसमें आपके ब्रांड का नाम प्रिंट हो इसी तरह से पैकेजिंग बॉक्स पर भी ब्रांड का नाम  इस्तेमाल करें इससे आपकी मार्केटिंग भी हो जाती है तथा मार्केट में आप की ब्रांड वैल्यू भी बन जाती है जिससे रिटेलर को अपना प्रोडक्ट बेचने में आपको आसानी होगी।

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिजनेस की मार्केटिंग

किसी भी बिजनेस में मार्केटिंग एक अहम रोल  निभाती है।  अपने बिजनेस के मार्केटिंग के लिए आप मोबाइल रिटेलर  दुकानों के साथ संपर्क बनाकर उन्हें अपना माल  बेच सकते हैं।  इस कार्य में शुरू में आपको भागदौड़ करनी पड़ती है पर एक बार जब की मार्केट बन जाती है तो यह काम पहले से आसान लगने लगता है।  आपको सभी बड़े और छोटे मोबाइल विक्रेताओं से मिलना होगा और उन्हें टारगेट करना होगा क्योंकि किसी भी अच्छी मोबाइल शॉप पर मोबाइल बैक कवर आसानी से बिक जाते हैं। 
अच्छी मोबाइल शॉप के पास ही अपने मोबाइल कवर की कैनोपी लगाएं –  यह बिजनेस के शुरू में  मोबाइल बिजनेस को आगे ले जाने का अच्छा रास्ता है इसके लिए आपको मोबाइल विक्रेताओं से टाइ  अप भी करना पड़ सकता है। यदि आपका बजट ठीक है तो आप एक से दो लड़के हेयर करके उन्हें कैनोपी का काम सौंप सकते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग –  2021 में ऑनलाइन मार्केटिंग अपने प्रोडक्ट को बेचने का एक अच्छा ऑप्शन है।  आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न,  स्नैपडील,  मिंत्रा, शॉपक्लूज,  मीशो  जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपना ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त में बनता है इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं जो आगे चलकर आपके सामान को बेचने में सहायता करेगी।

मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस में कुल खर्च

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 70,000 से 90,000 की राशि की आवश्यकता पड़ती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *