क्या आप जानते हैं व्हट इज हनी ट्रैप यानी हनी ट्रैप क्या है? और कैसे इसका फायदा उठाकर दुश्मन एक देश की खुफिया खबरें निकाल कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

हनी ट्रैप क्या है

आपने भी कभी ना कभी गूगल में सर्च किया होगा कि हनी ट्रैप क्या है। उम्मीद करते हैं आपको सही जानकारी मिली होगी और अगर नहीं मिली है तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि हनी ट्रैप क्या होता है तथा इससे जुड़ा रवि प्रकाश मीणा का ताजा मामला भी आप यहां पढ़ सकते हैं।

हनी ट्रैप एक प्रकार का मीठा झांसा होता है। जैसा कि नाम से जाहिर है हनी यानी मिठास और ट्रैप यानी जाल, हनी ट्रैप में अक्सर महिलाएं अपनी खूबसूरती से ऐसे पुरुषों को अपनी और आकर्षित करती है जो किसी भी प्रकार की सरकारी जॉब में और खास तौर पर सेना में नियुक्त होते हैं। 

यह महिलाएं हैं अथवा लड़कियां पूरी तरह से ट्रेंड होती है और इन्हें अच्छी तरह से इमोशन के साथ खेलना आता है तथा सही समय  देख कर यह पुरुषों से सरकारी दस्तावेज संबंधित गोपनीय जानकारी निकालने की कोशिश करती है। अब तक पिछले गिरफ्तारी से यह पता चला है कि या महिलाएं आय एस आय पाकिस्तान के लिए काम करती है। 

honey trap

हालांकि अभी तक बॉलीवुड में हनी ट्रैप के मुद्दे पर कोई चर्चित फिल्म नहीं बनी है, सलमान खान की टाइगर जिंदा है फिल्म मैं कैटरीना कैफ की भूमिका एक आई एस आई एजेंट की थी किंतु वहां भी हनी ट्रैप के मुद्दे को बेहद हल्के में छुआ गया था। 

रवि प्रकाश मीणा कौन है

हनी ट्रैप क्या होता है – रवि प्रकाश मीणा राजस्थान में करौली जिला के सपोटरा के रहने वाले हैं। प्रकाश मीणा दिल्ली के दिल्ली के भवन में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। रवि प्रकाश मीणा को विश्वास नहीं हो रहा जिस महिला से वे प्रेम करते थे वह उन्हें फंसा रही है।

31 वर्षीय रवि प्रकाश मीणा इस समय जेल में हैं और उन पर सेना से संबंधित गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारी  साझा करने का आरोप है। खुफिया अधिकारी ने बताया कि प्रकाश मीणा फेसबुक के द्वारा एक युवती से मिला और उसके प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुका था। 

खुफिया सूत्रों के अनुसार मीणा को अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही पकड़ लिया गया था। भारत में हनी ट्रैप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और 2017 के बाद से अब तक मीणा हनी ट्रैप का 35वा शिकार बना है जिसे पुलिस आई एस आई एजेंट के हनी ट्रैप में गिरफ्तार किया गया है।  

प्रकाश मीणा के मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जिस युवती ने मीणा को हनी ट्रैप मामले में फंसाया उसने मीणा को खुद परिचय पश्चिम बंगाल में तैनात सेना अधिकारी अंजलि तिवारी के के रूप में दिया था।  

महिला की गिरफ्तारी के बाद और सबूतों को देखकर भी यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा था कि वह महिला वाकई में पाकिस्तानी आई एस आई एजेंट थी।

राजस्थान के खुफिया पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने 8 अक्टूबर को मीणा की गिरफ्तारी के बाद बताया कि मीणा संदिग्ध महिला के साथ सेना की रणनीति तथा खुफिया जानकारी साझा कर रहा था। 

खुफिया पुलिस अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने पहले दो मीणा को अपने मोह जाल में फसाया और फिर उसको पैसों का प्रलोभन भी दिया तथा उससे वर्गीकृत दस्तावेज मांगे थे। मीणा ने युवती को सोशल मीडिया के द्वारा वर्गीकृत दस्तावेज भेजें और उसके बाद मीणा के बैंक खातों में पैसे भी डाले गए। 

राजस्थान पुलिस ने हनी ट्रैप के आंकड़े शेयर किए और उनके मुताबिक 2017 में 6, 2019 में 5, 2020 में 5, 2021 में 8 और 2022 में अब तक 10 लोगों को हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

खुफिया अधिकारी मिश्रा ने बताया कि पहले लोग पैसों के बदले रणनीतिक और खुफिया जानकारी दिया करते थे, किंतु अब लोगों को फसाया जा रहा है उनके इमोशन के साथ खेला जा रहा है और उसके बाद पैसों के बदले जानकारी मांगी जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *