गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की एड्रेस कांटेक्ट खर्चा रहने की व्यवस्था दिया है। हॉस्पिटल वीडियो देखें कैसे चूहे मरीज के बैड पर दौड़ते हैं, चौकन्ना हो जाएं।
क्या आप ढूंढ रहे हैं बेस्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल इन इंडिया (best government hospital in India) तो अभी तक ऐसा कोई गवर्नमेंट अस्पताल नहीं बना है जिसे बेस्ट कह सके! यूं तो भारत में कई गवर्नमेंट हॉस्पिटल है पर क्या वहां मरीजों को मूलभूत सुविधाएं मिलती है या नहीं? इस पोस्ट के द्वारा मैं आपसे गवर्नमेंट हॉस्पिटल रुड़की (government hospital roorkee) के अनुभव, ऐड्रेस, कांटेक्ट नंबर, कितना खर्चा तथा रहने की व्यवस्था के बारे में साझा कर रहा हूं वीडियो भी उपलब्ध है। रुड़की गवर्नमेंट हॉस्पिटल वीडियो मैं दिखाया गया है कैसे चूहे मरीजों को परेशान कर सकते हैं।
सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की एड्रेस कांटेक्ट खर्चा चूहे
रुड़की आईआईटी के लिए प्रसिद्ध है, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है जो हरिद्वार से 33 किलोमीटर दूर है तथा रुड़की से देहरादून की दूरी 70 किलोमीटर है।
सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की एड्रेस
रुड़की में गवर्नमेंट हॉस्पिटल देहरादून रोड पर देहरादून की ओर जाते वक्त दाहिने हाथ के पेट्रोल पंप के समीप स्थित है। गवर्नमेंट हॉस्पिटलसे से रुड़की सब्जी मंडी 1 किलोमीटर की दूरी पर है। गवर्नमेंट एरिया हॉस्पिटल (government area hospital) रुड़की एक अच्छा विकल्प है उन लोगों के लिए जिनके पास अधिक पैसे नहीं है।
रुड़की बस अड्डा हरिद्वार रोड पर प्रसिद्ध पंजाबी ढाबा के सामने स्थित है, बस अड्डे से गवर्नमेंट हॉस्पिटल की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है। खुद का वाहन होने पर 20 से 22 मिनट में पहुंचा जा सकता है, ई रिक्शा भी चलते हैं जो आपको 20-25 मिनट में पहुंचा देंगे।
लाल कुर्ती से गवर्नमेंट हॉस्पिटल की दूरी लगभग 6 से 7 किलोमीटर होगी और वहां तक आप 20 से 25 मिनट में अपने वाहन या ई रिक्शा द्वारा पहुंच सकते हैं। ई रिक्शा से जाने पर लगभग ₹20 का किराया लगेगा।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की कांटेक्ट नंबर
गवर्नमेंट हॉस्पिटल कॉन्टैक्ट नंबर मिलना मुश्किल है लेकिन आपके लिए जल्द ही यहां पर उनके ऑफिस का कांटेक्ट नंबर उपलब्ध करवाऊंगा।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की खर्चा
खर्चा निर्भर करता है आप किस तरह का ट्रीटमेंट करवा रहे हैं यहां पर अधिकतर सुविधा मुफ्त है किंतु टेस्ट करने के लिए डॉ लाल पैथोलॉजी लैब या अन्य पैथोलॉजी लैब जाना होता है।
गर्भवती महिलाओं के लिए यहां अच्छी सुविधाएं हैं गर्भवती महिला कार्ड बनने के बाद उनका एक्स-रे टेस्ट मुफ्त में होता है जो प्राइवेट लैबोरेट्री में ₹500 से ₹600 का होता है। सभी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए आपको आशा या आंगनबाड़ी के द्वारा सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए।
डॉक्टर से मिलने के लिए यहां मात्र 18 से 22 रुपए का पर्चा बनता है, आयुष्मान कार्ड भी चलता है। जबकि प्राइवेट डॉक्टर से मिलने के लिए 500 से 1000 रुपए की मोटी फीस चुकानी होती है।
गर्भवती महिला यहां मुफ्त में बच्चों को जन्म दे सकती हैं। ऑपरेशन का कोई खर्चा नहीं आता है हालांकि बच्चा पैदा होने के बाद बच्चों के लिए जरूरी इंतजाम खुद करने होते हैं जैसे कपड़े, डायपर, दूध की बोतल, कटोरी, चम्मच इत्यादि।
सरकारी अस्पताल गर्भवती महिला स्कीम
प्रेग्नेंट लेडीज सरकारी अस्पताल में मामूली फीस या बिना किसी खर्चे के बच्चों को जन्म देती हैं। एक मुख्य फायदा यह है कि यदि गर्भवती महिला बच्चे को सरकारी अस्पताल में जन्म देति हैं तो सरकार की तरफ से लगभग ₹6000 सीधे महिला के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं।
इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको एडमिशन के दौरान या उससे पहले एक फॉर्म भरना होता है जो आंगनबाड़ी द्वारा आपको भराया जाता है।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की रहने की व्यवस्था सफाई वॉशरूम चूहे
रुड़की गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पेशेंट के साथ एक व्यक्ति के रहने की व्यवस्था है। मिलने के लिए एक से अधिक व्यक्ति आ सकते हैं यदि महत्वपूर्ण हो तो एक से अधिक व्यक्ति भी ठहर सकते हैं।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल खाना
खाने की ठीक-ठाक सुविधा है और सभी मरीजों को सही समय पर सादा भोजन दिया जाता है उनके साथ ठहरने वालों के लिए भोजन की सुविधा नहीं है उन्हें भोजन बाहर से या घर से लाना होता है।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की साफ सफाई
चूहा, कुत्ते और वॉशरूम को ना देखें तो रुड़की गवर्नमेंट हॉस्पिटल में साफ सफाई ठीक-ठाक है। फर्श पर लगातार झाड़ू पोछा मारा जाता है किंतु यहां के वॉशरूम तथा ठहरने की जगह काफी खराब है।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की वॉशरूम
चाहे रुड़की के बस अड्डे हो रेलवे स्टेशन हो या सरकारी अस्पताल हो सभी जगह वॉशरूम की हालत वाकई में काफी खराब है। इस पोस्ट में दिए गए वीडियो में आप रुड़की सरकारी अस्पताल के वॉशरूम की हालत देख सकते हैं यहां सफाई का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है हमेशा गंदगी पड़ी रहती है टॉयलेट के स्थान पर बोतल रखी है जिसे कोई हटाता नहीं है।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल इंडिया रुड़की चूहे
अगर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर आपके बेड के ऊपर चूहे दौड़ रहे हो वह भी उस वार्ड में जहां न्यू बोर्न बेबी और मदर को रखा जाता है तो आप भी जरूर घबराएंगे और अपने फैमिली को यहां दाखिला दिलाने से पहले जरूर सोचेंगे।
जी हां यह सच है इस अस्पताल में रात के वक्त चूहे दौड़ते हुए नजर आते हैं जो कई बार आपका बेड के ऊपर आते हैं और यह चूहे आकार में काफी बड़े भी होते हैं। यदि इन्होंने किसी बच्चे या महिला को काट लिया तो पेशेंट का नुकसान तो होगा ही साथ ही यहां के कर्मचारियों को लेने की देने पड़ जाएंगे।
किंतु वे शिकायत के बाद भी कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं और अपने फालतू के एक्सक्यूज देते हैं कि हमने चूहे भगाने की काफी कोशिश की पर वह भागे नहीं।
निष्कर्ष – इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान चुके हैं रुड़की गवर्नमेंट हॉस्पिटल कहां है, बस स्टेशन से दूरी, यहां लगभग कितना खर्चा आता है, कितने लोग ठहर सकते हैं, खाने की सुविधा, साफ सफाई वॉशरूम तथा चूहे कैसे मरीज को नुकसान पहुंचा सकते हैं भयभीत करते हैं।