सोचते हो शांतिकुंज में रहने के लिए क्या करना होगा? खर्चा, डॉक्यूमेंट, ऐड्रेस जानिए। शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग रजिस्ट्रेशन कॉन्टैक्ट नंबर दिए है।
बस अड्डे हरिद्वार से शांतिकुंज की दूरी 8.8 किलोमीटर है यहां खाना रहना सस्ते में होता है और आप सदस्यता भी ले सकते हैं। शांतिकुंज हरिद्वार ठहरने की व्यवस्था ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है यहां जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। शांतिकुंज फीस, बुकिंग प्रक्रिया, संपर्क सूत्र तथा कांटेक्ट नंबर के बारे में बताया गया है।
शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग व सदस्यता (Shantikunj Haridwar room booking and membership)
शांतिकुंज आश्रम हरिद्वार में स्थित है यह गायत्री परिवार आश्रम है। अगर आप भी यहां रहने की सोच रहे हैं तो संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। आईए कड़ियों को एक-एक करके खोलते हैं:
शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग रजिस्ट्रेशन (Shantikunj Haridwar room booking)
शांतिकुंज हरिद्वार ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध नहीं है वहां जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा, जाने से पहले फोन नंबर द्वारा संपर्क करें। यदि आप शांतिकुंज की सदस्यता लेते हैं तो संभवतः शांतिकुंज में ठहरने की व्यवस्था और आसान हो जाती है तथा शांतिकुंज गायत्री परिवार आश्रम स्टाफ द्वारा आपके लिए पहले से ही रूम बुक हो जाते हैं।
शांतिकुंज रूम बुकिंग ऑफिस गेट नंबर 5 (Shantikunj room booking)
शांतिकुंज में हर तरफ अलग-अलग बिल्डिंग है और उनके अंदर अलग-अलग कार्यालय है, आप कंफ्यूज हो सकते हैं। अतः जब भी शांतिकुंज विजिट करें तो गेट नंबर 5 से एंट्री करें क्योंकि इस गेट के समीप ही फ्रंट ऑफिस उपलब्ध है वहां से आप शांतिकुंज गायत्री परिवार संबंध किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शांतिकुंज रूम बुकिंग डॉक्यूमेंट तथा फॉर्म (Shanti kunj room book documents)
गेट नंबर 5 पर मुख्य ऑफिस पहुंचने पर आपको उनसे रूम बुकिंग फॉर्म के लिए पूछना है। यदि उनके पास फार्म उपलब्ध होगा तो वह आपको फॉर्म देंगे वरना आपको सही डायरेक्शन में गाइड कर देंगे। आमतौर पर फार्म फ्री में उपलब्ध होता है या फिर उसकी बेहद मामूली कीमत होगी शायद ₹2 से ₹5 के बीच।
डॉक्यूमेंट के तौर पर आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है बिना आधार कार्ड के आप शांति कुंज रूम बुक नहीं कर सकते।
शांतिकुंज हरिद्वार सदस्यता (Shantikunj Haridwar membership)
यदि आप शांतिकुंज सदस्यता चाहते हैं तो आपको शांतिकुंज आश्रम हरिद्वार जाना होगा वहां जाकर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा उसके बाद कुछ पेपर फॉर्मेलिटी होगी और आपको सदस्यता मिल जाएगी। सदस्यता बरकरार रखने के लिए आपको शांतिकुंज के नियम को फॉलो करना होगा।
नियम अनुसार शांति कुंज सदस्यों को साल में 1 से 2 बार शांतिकुंज आश्रम आना होता है और सेवा भाव से वहां के लोगों की सेवा तथा कार्यों में प्रतिभाग करना होता है। सदस्य अपनी मर्जी से आश्रम को डोनेशन भी दे सकते हैं उन पर डोनेशन देने के लिए शांतिकुंज गायत्री परिवार आश्रम द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाता है।
उत्तराखंड हरिद्वार में रहने वाले लोगों के लिए सदस्यता निभाना आसान होता है क्योंकि रेलवे स्टेशन हरिद्वार से शांतिकुंज की दूरी 9.2 किलोमीटर है 21 मिनट में पूरी की जा सकती है। शांतिकुंज परिवार के नियम अनुसार जो लोग सदस्यता लेते हैं उन्हें आश्रम में रहने के दौरान भगवा कलर के कपड़े पहनने होते हैं।
शांतिकुंज हरिद्वार की फीस कितनी है?
लगभग ₹50-₹100, ₹100 – ₹300 प्रति व्यक्ति।
शांतिकुंज गायत्री परिवार आश्रम हरिद्वार | |
शांतिकुंज हरिद्वार रूम प्राइस (Shantikunj room price) | ₹50 – ₹100, ₹100 – ₹300 |
बस अड्डे हरिद्वार से शांतिकुंज की दूरी | 8.8 किलोमीटर है। |
रेलवे स्टेशन हरिद्वार से शांतिकुंज की दूरी | 9.2 किलोमीटर है। |
शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग प्रोसेस | वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, गेट नंबर 5 पर मुख्य ऑफिस पर रूम बुकिंग फॉर्म है। फॉर्म भरकर वही जमा करें। |
शांतिकुंज सदस्यता | वहां जाकर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, कुछ पेपर फॉर्मेलिटी होगी। |
निष्कर्ष – शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया है। सदस्यता कैसे लें रूम किराया कितना है वह हरिद्वार से शांतिकुंज की दूरी कितनी है यह सब बताया गया है।