शांतिकुंज हरिद्वार फोन नंबर एड्रेस रूम बुकिंग

शांतिकुंज हरिद्वार फोन नंबर दिया गया है। यहां सभी के लिए ठहरने की व्यवस्था है और शांतिकुंज रूम बुकिंग प्राइस भी बेहद कम है, यहां सामूहिक विवाह भी होता है।

शांतिकुंज मन की शांति, जड़ी बूटी तथा शादियों के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप एक ऐसा स्थान ढूंढ रहे हैं जहां आपको मन की शांति का ज्ञान मिले तो आपको शांतिकुंज जाना चाहिए। अगर आप अपने स्वास्थ्य को निखारने के लिए जड़ी बूटि का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वे भी यहां मिलती हैं, और अगर आपका मकसद शादी करना है तो वह भी शांतिकुंज में पूरे रीति रिवाज से होती है। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग, फोन नंबर, एड्रेस तथा महत्वपूर्ण बातें पता चलेंगी।

शांतिकुंज हरिद्वार कांटेक्ट नंबर एड्रेस रूम बुकिंग

शांतिकुंज हरिद्वार फोन नंबर (Shantikunj Haridwar phone number)

यह पवित्र स्थल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पड़ता है। शांतिकुंज हरिद्वार फोन नंबर यह है 01334260602, यह स्थल मोतीचूर, हरिद्वार पर पड़ता है जिसका पिन कोड 249411 है। हरकी पौड़ी हरिद्वार से शांतिकुंज की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है, देहरादून ऋषिकेश रोड पर यह स्थल पड़ता है। यह एक प्रकार का आश्रम है जहां लोग सादा जीवन जीते हैं। शांतिकुंज मुख्य तौर पर पारंपरिक और सस्ती शादियों के लिए प्रसिद्ध है।

शांतिकुंज हरिद्वार रूम बुकिंग प्राइस (Shantikunj Haridwar room booking price)

यहां ठहरने के लिए काफी अच्छी व्यवस्था है क्योंकि रूम अक्सर साफ सुथरे होते हैं और वॉशरूम की भरमार है यहां के अधिकतर वॉशरूम भी साफ सुथरे हैं। यहां रूम का किराया मात्र ₹50 से शुरू होता है जो की होटल की तुलना में काफी सस्ता है।

हालांकि ₹50 में आपको केवल एक बेड मिलेगा और ₹150 से लेकर ₹500 के बीच आप एक पर्सनल कमरा बुक कर सकते हैं। सर्दियों में रजाई की व्यवस्था होती है यदि आपको एक्स्ट्रा रजाई चाहिए तो वह भी उपलब्ध हो जाती हैं जिसकी कीमत ₹7 से ₹10 प्रति रजाई होती है। 

शांतिकुंज हरिद्वार कांटेक्ट नंबर 01334 260 602 (shantikunj haridwar phone number) पर संपर्क कर आप रूम बुकिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शांति कुंज हरिद्वार के बारे में (About Shanti Kunj Haridwar)

शांतिकुंज उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित एक पर्यटक स्थल है जहां लोग अपने मन की शांति, परपारंपरिक शादि तथा आयुर्वेदिक जड़ी बूटि के लिए आते हैं। यहां पहुंच कर आपको बेहद सादा भोजन काफी सस्ते दाम पर मिल जाता है। जो लोग साउथ इंडिया से आते हैं उन्हें इडली और सांभर कैंटीन में मिल जाता है। 

जो लोग यहां ठहरते हैं उनको यहां फ्री में भोजन भी मिलता है पर उसका समय निर्धारित होता है। जिसकी सही जानकारी आपको शांतिकुंज पहुंच कर मिलेगी, आमतौर पर सुबह का नाश्ता 9:00 बजे तक होता है और दोपहर का लंच 1:30 बजे तक हो जाता है। 

यहां हरी-भरी नर्सरी उपलब्ध है जो काफी बड़ी है। नर्सरी तक पहुंचने के लिए आपको गेट नंबर 3 का इस्तेमाल करना होगा। नर्सरी में आपको कई प्रकार के पौधे मिलेंगे जिसमें मेडिसिनल प्लांट्स की भरमार है और हर पौधे पर नाम लिखा है ताकि आप उसे पहचान सके।

नर्सरी के किसी भी पौधे को तोड़ना सख्त मना है और ऐसा करने पर आपको दंड का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको पौधे चाहिए तो आपको वह काउंटर पर मिल जाएंगे, उपलब्ध होने पर आप उन्हें तुरंत खरीद सकते हैं वरना आपको बुक करवाने पड़ेंगे। यदि आप पौधे बल्क में लेना चाह रहे हैं तो वह तो आपको बुक करवाने ही पड़ेंगे।

नर्सरी के अलावा ध्यान भवन यहां की शोभा बढ़ाते हैं शांतिकुंज में एक से अधिक ध्यान भवन हैं जहां आप निशुल्क जा सकते हैं और अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। जो लोग सादगी में विश्वास रखते हैं और बिल्कुल सादे तरीके से पूरे रीति रिवाज को फॉलो करते हुए शादी करना चाहते हैं उनको शांतिकुंज से बेहतर जगह नहीं मिल सकती। 

शांति कुंज हरिद्वार शादी निशुल्क होती है पर आपको एक रसीद कटवानी होती है जिसमें कुछ फीस भरनी होती है जो आप अपनी मर्जी से कितनी भी भर सकते हैं। आमतौर पर लोग शादी के लिए 5000 से 15000 तक की रसीद कटवाते हैं किंतु जिनके पास बिल्कुल भी पैसे ना हों वे 1000 रुपए की रसीद भी कटवा सकते हैं। शांतिकुंज शादी में आप केवल अपने परिवार के सदस्यों को शामिल कर सकते हैं वह भी 10-15 से ज्यादा ना हो तो बेहतर माना जाता है।

संबंधित प्रश्न उत्तर

शांतिकुंज किस लिए प्रसिद्ध है?

जो लोग पारंपरिक तौर से शादी करना चाहते हैं वह अक्सर शांतिकुंज हरिद्वार आते हैं। यहां पर शादियां काफी सस्ते दाम पर पूरे रीति रिवाज के साथ होती हैं।

शांतिकुंज हरिद्वार फोन नंबर क्या है और कहां स्थित है?

यह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पड़ता है आप शांतिकुंज ऑफिस के इस 01334260602 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या शांतिकुंज में मुफ्त भोजन मिलता है?

जी हां यहां समय-समय पर मुफ्त भोजन मिलता है किंतु केवल उन लोगों को जो यहां ठहरे होते हैं।

शांतिकुंज में कितने रुपए तक के रूम मिल जाते हैं?

₹50 का एक बेड मिल जाता है जबकि हरिद्वार शांतिकुंज रूम बुकिंग ₹150 से ₹500 के बीच होता है।

शांतिकुंज में क्या है?

यहां हरी भरी नर्सरी,सस्ता सादा भोजन, ध्यान भवन, योग तथा शादी की सुविधा उपलब्ध है।

शांतिकुंज हरिद्वार में कैसे ठहरे?

हरिद्वार शांतिकुंज आश्रम में ठहरने के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ ले जाना होगा और ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *