रुड़की बस स्टैंड कॉन्टैक्ट नंबर 01332-272456 है। आसपास पंजाबी ढाबा तथा काफी सारे लॉज एवं होटल हैं पिन कोड 247667 है किंतु बस अड्डे की हालत बेहद खराब है।

कोई व्यक्ति मंगलौर से रुड़की बस अड्डे जाना चाहता है। कोई व्यक्ति ईदगाह से रुड़की बस स्टैंड का कांटेक्ट नंबर पाना चाहता है ताकि बस टाइम टेबल इंक्वारी कर सके। इस ब्लॉग में उन्हें न सिर्फ कांटेक्ट नंबर मिलेगा बलकी बस अड्डे की हालत कैसी है यह भी समझ में आएगा। 

रुड़की बस स्टैंड कॉन्टैक्ट नंबर टॉयलेट व्यवस्था नजदीकी होटल पिन

रुड़की बस अड्डे का कांटेक्ट नंबर (Roorkee bus stand contact number) नजदीकी होटल पिन कोड तथा बस अड्डे की हालत विस्तार से बताई गई है वीडियो भी जल्दी उपलब्ध करवाया जाएगा।

रुड़की बस स्टैंड कॉन्टैक्ट नंबर (Roorkee bus stand contact number)

रुड़की बस स्टैंड कॉन्टैक्ट नंबर 01332-272456 है। इस नंबर पर संपर्क कर आप रुड़की बस स्टैंड टाइम टेबल की जानकारी पा सकते हैं अगर कोई फोन उठा ले तो! यह सार्वजनिक नंबर है अधिकतर बिजी रहता है और कुछ समय नंबर उठाने वाले अपनी सीट पर नहीं होते हैं। नंबर डायल करने से पहले 01332 कोड लगाएं जो की टेलीफोन का पिन कोड है जबकि शहर का पिन कोड 247667 है। 

रुड़की बस स्टैंड कहां है (Where is Roorkee bus stand)

रुड़की बस अड्डा शहर के मध्य उपस्थित है इसलिए इसे ढूंढना काफी आसान है। 

इसके ठीक सामने पंजाबी ढाबा है और 15 से 20 कदम की दूरी पर रुड़की आईआईटी का गेट है।  

रुड़की बस अड्डे से सिविल लाइंस 1 किलोमीटर दूरी पर है जहां जाने के लिए रिक्षा ₹10 लेता है।

यह ओपन बस अड्डा है जिसके ऊपर कोई छत नहीं है। बारिश में यहां सर छुपाने के नाम पर एक छोटा सा स्टेशन टाइप का बना है जिसमें है 15 से अधिक लोग नहीं आ सकते हैं, इसलिए जब भी यहां आया तो अपना छाता लेकर आए। 

यह दिल्ली हरिद्वार हाईवे को कनेक्ट करता हैऔर दिल्ली से आने वाली बसें तथा पहाड़ से और हरिद्वार से आने वाली बसें भी रुड़की बस अड्डे में ठहरते हुए आगे का सफर करते हैं। रुड़की बस स्टैंड से दिल्ली, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान तथा अन्य राज्यों के लिए बसें चलती है।

यह बहुत बड़ा बस अड्डा नहीं है इसलिए यहां पर लिमिटेड बसें चलती है किंतु दिन रात बसें चलती रहती हैं। यदि आप गढ़वाल, कुमाऊं जाना चाहते हैं तो आपको रुड़की से हरिद्वार जाना होगा क्योंकि रुड़की बस अड्डे से गढ़वाल तथा कुमाऊं की सीधी बेस नहीं चलती हैं।  

रुड़की बस स्टैंड के नजदीक होटल (Roorkee bus stand hotels nearby)

होटल पोलरिस, प्रेम डायनेस्टी, होटल डिवाइन।     

रुड़की बस अड्डे की हालत घटिया टॉयलेट व्यवस्था (Roorkee bus stand condition worst toilets)

यदि किसी देश का स्टेटस समझना हो तो उसकी स्वास्थ्य व्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर देखा जाता है वैसे ही किसी शहर या राज्य का स्टेटस समझना हो तो उसके बस अड्डे देखिए। 

रुड़की बस अड्डे की हालत बहुत घटिया है स्वच्छ जल की व्यवस्था तो छोड़िए यहां पर शौचालय खुले हैं और बहुत बुरी अवस्था में है। पीने के पानी के नाम पर कुछ नल लगे हुए हैं जिसमें से अधिकतर चलते नहीं है जो चलता है उसमें से पानी हमेशा गिरता रहता है। 

इन्हीं नलों को शौच करने के बाद हाथ धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इन्हीं नलों को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है कहीं पर ड्रिंकिंग वाटर का कोई साइन नजर नहीं आता है। 

इन नलकों के पास बहुत ज्यादा गंदगी है पान की पीके, दिलबाग के निशान और गंदगी हमेशा रहती है ऐसा लगता है कई सालों से किसी ने सफाई नहीं की है।

एक छोटा सा शौचालय बना जरूर है किंतु उसके अंदर भी काफी गंदगी है और शौच करने पर आपको 10 से ₹20 देने पड़ सकते हैं। दिल्ली बस अड्डे की तरह यहां कुछ भी फ्री नहीं है। 

हालांकि जेंट्स के लिए स्टैंडिंग टॉयलेट्स बने हैं पर वहां पर हमेशा आपको पौटी दिखेगी ऐसे में इंसान करें तो क्या करें पैसेंजर कुछ समय के लिए आते हैं अपना मुंह बंद करके इस जगह को इस्तेमाल करते हैं। 

जिम्मेदारी उसकी बनती है जिसके अंतर्गत यह बस अड्डा आता है और यह बस अड्डा नगर निगम के अंतर्गत आता है जिसे सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। 

सिर्फ रुड़की बस अड्डा ही नहीं बल्कि भारत के कई सारे बस अड्डे ऐसे हैं जहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। कहने के लिए कुछ समय पहले सरकार ने टॉयलेट स्कीम चलाई थी किंतु आप देखेंगे पूरे सिविल लाइंस में कहीं पर टॉयलेट नहीं है और जहां पर एक छोटा सा ओपन टॉयलेट है उसके बगल में पकौड़े तले जाते हैं। यह टॉयलेट भी केवल पुरुषों के लिए है रुड़की सरकार द्वारा महिलाओं को गिनती से बाहर रखा गया है। 

रुड़की बस अड्डे से कचहरी नजदीक पर है जहां रुड़की के डीएम बैठते हैं और उन्हें भी सब कुछ पता है की बस अड्डे की हालत कैसी है किंतु इतने सालों में किसी भी डीएम ने कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया इसलिए पिछले कई वर्षों से रुड़की बस अड्डे की हालत बद हाल बनी हुई है।  

निष्कर्ष – इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान चुके हैं रुड़की बस स्टैंड कॉन्टैक्ट नंबर (Roorkee bus stand contact number) नजदीकी होटल के नाम तथा रुड़की बस अड्डे की टॉयलेट की घटिया हालत जिस वजह से कई सालों से पैसेंजर हो रहे हैं परेशान।