नेशनल हाईवे 109 से होते हुए बस से काठगोदाम से नैनीताल का किराया ₹60 है (kathgodam to nainital bus fare), दूरी 32.7 कि.मी. है जो 1 घंटा 9 मिनट में पूरी होती है।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के पास 7 कि.मी. की दूरी पर है। काठगोदाम से नैनीताल कितनी दूर है, किराया , कितने किलोमीटर है इन सब की जानकारी इस पोस्ट में मिलती है। यहां से आप कैंची धाम भी जा सकते हैं लखनऊ हरिद्वार तथा दिल्ली से काठगोदाम ट्रेन द्वारा पहुंच सकते हैं। 

काठगोदाम कहां पर है

काठगोदाम उत्तराखंड के कुमाऊं जिले के हल्द्वानी शहर के नजदीक स्थित एक छोटा सा शहर है। हल्द्वानी से काठगोदाम की दूरी 7 किलोमीटर है। नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन जाना चाहिए क्योंकि नैनीताल से काठगोदाम की दूरी ज्यादा नहीं है। 

काठगोदाम से नैनीताल की दूरी (Kathgodam to Nainital distance) 30 किलोमीटर है, जो लोग नैनीताल घूमने आते हैं वह काठगोदाम तक ट्रेन से आ सकते हैं। जबकि काठगोदाम से नैनीताल बस द्वारा जाना होता है वहां ट्रेन नहीं जाती।  

काठगोदाम से नैनीताल का किराया दूरी 

उत्तराखंड के हल्द्वानी के समीप स्थित काठगोदाम से नैनीताल की दूरी मात्र 32 किलोमीटर है इसलिए किराया भी अफॉर्डेबल है। बस द्वारा जाने पर काठगोदाम से नैनीताल का किराया ₹60 है जबकि टैक्सी बुक करने पर यह किराया 500 से ₹700 प्रति व्यक्ति के बीच हो सकता है।

जबकि शेयरिंग टैक्सी में जाने पर काठगोदाम से नैनीताल का किराया ₹100 – ₹150 प्रति व्यक्ति तक हो जाता है। लखनऊ मुंबई बेंगलुरु या दिल्ली से काठगोदाम पहुंचने के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर ही आपको टैक्सी तथा बाइक बुक करने की सुविधा मिल जाती है। 

वाहनकाठगोदाम से नैनीताल का किराया
बस किराया ₹60
पूरी टैक्सी बुक किराया 500 से ₹700 प्रति व्यक्ति
शेयरिंग टैक्सी किराया ₹100 – ₹150 प्रति व्यक्ति

काठगोदाम से नैनीताल की दूरी

काठगोदाम से नैनीताल के लिए नेशनल हाईवे 109 से होते हुए जाना होता है। एक व्यक्ति लगातार पैदल चलने पर काठगोदाम से नैनीताल 7 घंटे में पहुंच सकता है, कार द्वारा जाने पर 1 घंटा 18 मिनट तथा बाइक से काठगोदाम जाने पर 1 घंटे 9 मिनट में पहुंचा जा सकता है। 

kathgodam to nainital
वाहनकितना समय लगता है काठगोदाम से नैनीताल की दूरी
काठगोदाम से नैनीताल बाइक से दूरी  1 घंटा 9 मिनट्स 32.7 किलोमीटर
काठगोदाम से नैनीताल दूरी कार से1घंटा 13 मिनट्स 35.7 किलोमीटर
नैनीताल दूरी बस से1 घंटा 9 मिनट्स 32.7 किलोमीटर
पैदल चलने पर काठगोदाम से नैनीताल दूरी 7 घंटे 32.7 किलोमीटर

काठगोदाम में घूमने लायक जगह

काठगोदाम में ज्यादा घूमने लायक जगह नहीं है एक छोटा सा शहर है जिसका क्षेत्रफल भी ज्यादा नहीं है। हालांकि काठगोदाम से हल्द्वानी घूमने का प्लान बना सकते हैं या फिर काठगोदाम से नीम करोली बाबा के दर्शन करने जा सकते हैं। 

फेसबुक के फाउंडर मार्कजुकरबर्ग भी नीम करोली बाबा के दर्शन कर चुके हैं वहीं से उन्हें फेसबुक बिजनेस बनाने का आइडिया आया था ऐसा कहा जाता है। नैनीताल में घूमने लायक जगह काफी सारी है जिन्हें आपको देखना चाहिए। 

काठगोदाम से नीम करोली बाबा की दूरी 

क्योंकि काठगोदाम में कोई खास घूमने लायक जगह नहीं है इसलिए लोग वहां से कैंची धाम जाते हैं या नैनीताल जाते हैं। काठगोदाम से नैनीताल की दूरी 32 से 35 किलोमीटर है निर्भर करता है आप बाइक, कार या बस किस ट्रांसपोर्ट से जा रहे हैं। 

नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम में स्थित है और भोवाली भीमताल हल्द्वानी रोड, नेशनल हाईवे 109 से जाने पर काठगोदाम से कैंची धाम की दूरी 37 किलोमीटर होती है जिसे 1 घंटे 19 मिनट में पूरा किया जाता है।

निष्कर्ष – इस लेख को पढ़ने के बाद आपको काठगोदाम से नैनीताल का किराया तथा दूरी पता चलता है, काठगोदाम नेशनल हाईवे 109 से जाना होता है।