नमस्कार स्वागत है आपका मुंबई से गोवा जाने वाली कोरडीलिया एमप्रेस में। कोरडीलिया एक जबरदस्त क्रूज है और आज हम जानेंगे मुंबई से गोवा क्रूज किराया, बुकिंग और बहुत कुछ।
सबसे पहले जैसे ही बोर्डिंग कंप्लीट होती है तो आपको एक क्रेडिट कार्ड जैसा कार्ड मिलता है जिससे आप रूस के अंदर शॉपिंग, पेय पदार्थ, या अन्य किस्म की चीजें खरीद सकते हैं या कोई गेम खेल सकते हैं बस आपको अपने इस कार्ड को रिचार्ज कराना होता है। हालांकि दो दिन और तीन रातों के पैकेज मे खाने से लेकर काफी सारी चीजें आपको मुफ्त मिलती है। किंतु उसके अलावा भी बहुत कुछ क्रूज में होता है जिसे आपका खरीदने और एंजॉय करने का मन करता है उस समय यह कार्ड आपके काम आता है। यह कार्ड आपके रूम की चाबी का भी कार्य करता है।
कोरडीलिया क्रूज मे 13-14 फ्लोर है। कोरडीलिया क्रूज में तीन टाइप के रूम होते हैं
मुंबई से गोवा क्रूज किराया
इंटीरियर रूम – इंटीरियर रूम सबसे सस्ते होते हैं। इस रूम में खिड़की नहीं होती है यह एक छोटा सा लग्जरि रूम होता है जिसका किराया ₹26000 प्रति व्यक्ति होता है। क्रूस किराया निर्भर करता है की आप कपल है या सोलो ट्रैवलर है। कपल्स को यह रूम 40,000 से ₹42000 में पड़ जाता है।
बीच ओशियन व्यू – ओशनव्यू रूम से आपको समंदर देखने का मौका मिलता है और यह इंटीरियर रूम से आगे की तरफ होते हैं। इस रूम का किराया प्रति व्यक्ति 32000 रुपए से 34000 रुपए के बीच होता है।
स्वेट रूम डीलक्स – यह तीसरे प्रकार की रूम कैटेगरी होती है और सबसे बेहतरीन रूम होता है। इस रूम का किराया प्रति व्यक्ति लगभग ₹100000 होता है।
कोरडीलिया क्रूज
इन तीनों ही रूम कैटेगरी इसमें एक टीवी एयर कंडीशनर तथा अन्य सुख सुविधा के साधन उपलब्ध होते हैं। आपके रूम के टेबल पर कोरडीलिया टुडे का एक वाउचर रखा होता है जिसमें आज होने वाले प्रोग्राम की जानकारी दी जाती है ताकि आप उन प्रोग्राम का हिस्सा बन सकें। इन सभी प्रोग्राम्स में आप मुफ्त में पार्टिसिपेट कर सकते हैं अगर आपने सबसे पहली कैटेगरी का इंटीरियर रूम भी लिया है तो भी आपके लिए यह सारे प्रोग्राम होते हैं वैसे भी आपने ₹26000 दिए हैं तो इन रूपों के अंदर ही सारे प्रोग्राम आपको मिल जाते हैं।
मुंबई से गोवा क्रूज डाक्यूमेंट्स
सबसे पहले आप का पूर्ण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए अर्थात आपकी दोनों वैक्सीनेशन डोज आपको लगे हुए होने चाहिए और उनका सबूत आपके पास होना चाहिए।
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि 48 घंटे पहले आपका कोविड रिपोर्ट होना चाहिए।
इनके अलावा आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
कोरडीलिया शिप की केपेसिटी 1600 लोगों की है अर्थात इसमें 16 सौ लोग एक बारी में सवारी कर सकते हैं।
मुंबई टू गोवा क्रूज बुकिंग
मुंबई टो गोवा क्रूज पैकेज के लिए आपको कई सारे कंपनी मिल जाते हैं जैसे लक्ष्यदीप, मुंबई गोवा मुंबई तथा द स्पेस शिप टूर आदि। कांटेक्ट नंबर – 7327958611
FAQ
मुंबई से गोवा क्रूज किराया कितना है?
मुंबई से गोवा जाने पर प्रति व्यक्ति क्रूज किराया कम से कम ₹26000 तीन दिन और दो रातों का है।
मुंबई से गोवा जाने पर कपल्स को कितना क्रूज किराया देना होता है?
मुंबई से गोवा कपल क्रूज किराया ₹42000 से ₹44000 के बीच 3 दिन और दो रातों के लिए है।
कोरडीलिया क्या है?
कोरडीलिया एक शिप अथवा क्रूज है जो पानी में चलती है।
कोरडीलिया क्रूज में कितने प्रकार के रूम हैं
कोरडीलिया शिप में तीन टाइप के रूम हैं: इंटीरियर रूम, बीच ओशियन व्यू तथा स्वेट रूम डीलक्स।
मुंबई टू गोवा क्रूज कहां से बुक करें?
मुंबई टू गोवा क्रूज द स्पेस शिप टूर, लक्ष्यदीप, मुंबई गोवा मुंबई आदि से बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें