औली फ्रॉम दिल्ली बाय बस कैसे जाएं

औली फ्रॉम दिल्ली बाय बस कैसे जाएं आज इस  दिल्ली टू औली आर्टिकल में आपको यही पता चलने वाला है अतः इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ते रहे।

सबसे पहले तो आप को दिल्ली के बस अड्डे में पहुंचना है जहां आप खुद दिल्ली से औली जाने वाली बस मिल जाएगी यदि आप बस अड्डे में इंतजार नहीं करना चाहते हैं और अपने समय के हिसाब से बस सेवा चुनना चाहते हैं तो ऐसा मैं आपको ऑनलाइन बस दिल्ली टू औली बुक कर लेनी चाहिए। दिल्ली से औली के अलग-अलग रूट है चलिए समझते हैं इन रूट प्लान को बारी बारी से:

दिल्ली से औली कैसे जाएं

दिल्ली टू औली बस बुक करने के बाद या बस आपको दिल्ली से सोनीपत और फिर पानीपत होते हुए करनाल के रास्ते ले जाएगी और उसके बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बाईपास होते हुए उत्तराखंड स्थित रुड़की के मुख्य बस अड्डे से गुजरेगी। इस रुट से जाने पर दिल्ली से औली की दूरी 545 किलोमीटर होती है और आपको बस से दिल्ली से औली पहुंचने का समय में 14 घंटे का लगेगा। जोशीमठ से औली की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है और जोशीमठ उत्तराखंड के चमोली जिले में पड़ता है यह एक ऊंची चोटी पर स्थित है जहां साल भर ठंड रहती है।

जब आप दिल्ली से औली बस से या अपनी गाड़ी से जाएंगे तो एक बात का खास ख्याल रखें की अपने साथ गर्म कपड़े ले जाना ना भूलें क्योंकि औली में काफी ठंड होती है और यह ठंड ना सिर्फ औली बल्कि औली से पहले उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से ही शुरू हो जाती है। और हो सकता है आपको बस में भी ठंड लगने लगे इसलिए अपने बैग में ऊपर की साइड ही कुछ स्वेटर या शॉल जरूर रखें ताकि पहाड़ का सफर शुरू होते ही ठंड लगने पर आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और खुद को स्वस्थ रख सकें ताकि औली इंजॉय कर सकें। आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आ रहा है, इसे अंत तक पढ़ते रहे।

दिल्ली टू औली कैसे जाएं 

अब बात करते हैं एक और दिल्ली टू औली रूट प्लान की। और इस प्लान के मुताबिक आपको दिल्ली से चमोली पहुंचना है क्योंकि जोशीमठ चमोली में और ओन्ली पहुंचने का लास्ट स्टॉप है जोशीमठ से औली की दूरी काफी कम है और एक बार दिल्ली से जोशीमठ पहुंचने के बाद आप  जोशीमठ से औली करीब 20 से 25 मिनट में पहुंच जाएंगे क्योंकि जोशीमठ से औली की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है और इतना समय भी इसलिए लगता है क्योंकि पहाड़ पर गोल-गोल कई मोड़ो से गुजरना होता है जिससे गाड़ी की एक स्पीड नहीं बन पाती। चलिए समझते है इस रूट प्लान को जिसके तहत आपको बस से दिल्ली से औली पहुंचने का समय 15 घंटे लगेगा। 

इस रूट प्लान के तहत आप दिल्ली से नोएडा होते हुए गुजरेंगे और उसके बाद हापुड़ आएगा और हापुड़ क्रॉस करने के बाद दिल्ली से औली की बस आपको अमरोही होते हुए सीधे पौड़ी गढ़वाल के रास्ते ले जाएगी तथा आप पौड़ी गढ़वाल से चमोली और फिर चमोली से जोशीमठ पहुंच जाएंगे। ध्यान रहे रूट प्लान के अंतर्गत रुड़की नहीं आता है।

दिल्ली से औली की दूरी और जाने का रास्ता

फ्रॉम दिल्ली टू औली – दिल्ली से औली ट्रिप प्लान के तहत इस रूट द्वारा आप यूपी के नोएडा से मुजफ्फरनगर होते हुए उत्तराखंड के रुड़की पहुंचते हैं और उसके बाद तीर्थ धाम हरिद्वार बस अड्डे पहुंचते हैं।  उसके बाद हरिद्वार से औली का  सफर तय करने के लिए बस आगे बढ़ती है और ऋषिकेश बस अड्डे पहुंचती है। आप चाहे तो दिल्ली से कैब बुक करके डायरेक्ट ऋषिकेश भी आ सकते हैं क्योंकि ऋषिकेश से औली बस सेवा काफी ज्यादा और अच्छी मात्रा में उपलब्ध है। अब ऋषिकेश से औली के लिए बस आगे बढ़ती है और सीधे चमोली जाकर रुकती है, चमोली उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पड़ता है। स रूट से जाने पर आप दिल्ली से औली 13 घंटे 46 मिनट में पहुंच जाते हैं और दिल्ली से औली की दूरी 506 किलोमीटर है जबकि ऋषिकेश से औली की दूरी 268 किलोमीटर है। 

दिल्ली से औली जाने का सही समय

औली जाने का सही समय दिसंबर से मार्च तक है क्योंकि यह औली में बर्फ का समय होता है और आप स्कीइंग करने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस समय औली में बर्फ घुटनों तक आ जाती है जिसमें सैलानी काफी ज्यादा मजे कर सकते हैं। किंतु एक बात का खास ध्यान रहे कि इस दौरान औली तक पहुंचना काफी मुश्किल भी हो जाता है क्योंकि लैंडस्लाइडिंग और बर्फबारी द्वारा रास्ते भी बंद होते हैं जिससे कई बार जाम का सामना सैलानी को करना पड़ता है।

मैं दिल्ली से औली उत्तराखंड कैसे पहुंचु?

दिल्ली से औली उत्तराखंड पहुंचने के लिए आप सीधे कैब बुक करके ऋषिकेश पहुंच कर वहां से डायरेक्ट  ऋषिकेश टू औली बस ले सकते हैं।  या फिर आप दिल्ली से औली की बस सेवा लेकर इस रूट प्लान के तहत   दिल्ली टू औली उत्तराखंड पहुंच सकते हैं: दिल्ली – सोनीपत – पानीपत – करनाल – सहारनपुर – रुड़की – हरिद्वार – ऋषिकेश – चमोली – जोशीमठ – औली।

जोशीमठ से औली कितनी दूर है बताइए?

जोशीमठ से औली की दूरी 16 किलोमीटर है।

ऋषिकेश से औली कितनी दूर है?

ऋषिकेश से औली की दूरी 268 किलोमीटर है।

दिल्ली से औली की दूरी कितनी है?

 दिल्ली से औली 545 किलोमीटर दूर स्थित है।

औली कहां स्थित है?

औली दिल्ली से 545 किलोमीटर की दूरी पर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ से 16 किलोमीटर की दूरी पर है।

उम्मीद करते है दिल्ली से औली जाने का आर्टिकल आपको पसंद आया है इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

दिल्ली से औली कैसे जाएं रूट प्लान

कश्मीर जाने का खर्चा और कश्मीर में कहां घूमें

चोपता बजट टूर

मुंबई से गोवा क्रूज किराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *