नीना गुप्ता मैथेमैटिशियन का जीवन परिचय | Neena Gupta Mathematician Biography

नीना गुप्ता मैथेमैटिशियन बायोग्राफी, जीवनी, अवार्ड, नीना गुप्ता का जीवन परिचय, निजी ज़िन्दगी, परिवार, नेशनल (National mathematics day।

नीना गुप्ता एक मैथेमैटिशियन हैं और कोलकाता के इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर हैं। हाल ही में नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले मेगा शो (KBC) कौन बनेगा करोड़ पति में भी नज़र आयीं थीं जहाँ उन्होंगे अपनी नॉलेज से अमिताभ सहित सभी दर्शकों को भी प्रभावित किया था। आज यानि 22.12.2021 को नेशनल मैथमेटिक्स डे है और इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है हमारे देश की गौरव मैथेमैटिशियन नीना गुप्ता को जानने का, चलिए जानते हैं नीना गुप्ता मैथेमैटिशियन के बारे में विस्तार से।

नीना गुप्ता मैथेमैटिशियन का जीवन परिचय (Neena Gupta mathematician biography)

नीना गुप्ता का जन्म 1984 में हुआ था। नीना गुप्ता कोलकाता के इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) में प्रोफेसर हैं और उन्हें कम्युनिटिव अलजेब्रा और अफ्फाइन अलजेब्रा जिओमेट्री काफी पसंद है। इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) में नीना गुप्ता पहले एक विजिटिंग साइंटिस्ट और विजिटिंग फेलो टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) में रह चुकी हैं। नीना ने मैथेमैटिशियन साइंस कैटेगरी में सन 2019 में शांति स्वरुप भटनागर अवार्ड जीता, भारत में यह अवार्ड साइंस और टेक्नोलॉजी के छेत्र में उच्चतम ऑनर अवार्ड है। नीना को सन 2013 में इंडियन नेशनल साइंस अकादमी यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला उन्हें यह अवार्ड जैरीस्कि कैंसलेशन प्रॉब्लम का तोड़ निकलने हेतु मिला। उन्हें 2014 में TIFR एल्युमनी एसोसिएशन के द्वारा सरस्वती चाओसक मैडल मिला। नीना गुप्ता को लेटेस्ट अवार्ड सन 2021 में मिला, उन्हें रामानुजन अब्दुस सलाम ICTP’s रामानुजन प्राइज फॉर यंग मैथेमैटिशियन से सम्मानित किया गया।

Neena Gupta Education

नीना गुप्ता ने 2006 में मैथमेटिक्स में ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया, उन्होंने बेथुने कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हांसिल की। सन 2008 में इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट से नीना गुप्ता ने मैथमैटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। सन 2011 में नीना ने अपनी पीएचडी डिग्री क्युमुलेटिव अलजेब्रा में की, उन्हें अमर्त्य कुमार दत्ता का सहयोग मिला। उनके निबंध का टाइटल था “सम रिजल्ट्स ऑन लॉरेंट पोलीनोमिअल फाइब्रेशन्स एंड क्वासि A* -अल्जेबरास”

Full NameNeena Gupta
जन्म (Date of Birth) 1984
Profession Professor (Mathematician)
Latest AwardRamanuj Prize (Zariski Cancellation Problem)
Neena Gupta age37 Years

नेशनल मैथमेटिक्स डे कब शुरू हुआ (National Mathematics Day Started)

नेशनल मैथमेटिक्स डे की शुरुआत 22 दिसंबर 2012 में हुई। प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह ने महान श्रीनिवासन मैथेमैटिशियन की बर्थ एनिवर्सरी के रूप में इस दिन को मैथमेटिक्स डे घोषित किया।

नेशनल मैथमेटिक्स डे क्यों मनाया जाता है

महान मैथेमैटिशियन रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 में इरोड, तमिलनाडु में तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था और सन 2012 में प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह द्वारा महान मैथेमैटिशियन रामानुजन को सम्मान देने हेतु इनकी बर्थ एनिवर्सरी में मैथमेटिक्स डे मनाने की शुरुआत हुई, तब से ही यह दिन मैथमेटिक्स डे के रूप में जाना जाता है।

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *