यह कहना गलत नहीं होगा कि या वक्त इंटरनेट का वक्त चल रहा है यह एक ऐसा दौर है जिसकी आज से 100 साल पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। इंटरनेट मॉडर्न एरा का एक जबरदस्त आविष्कार है और यकीन मानिए आने वाले 100 साल के बाद टेक्नोलॉजी के जरिए कुछ ऐसा अविष्कार होगा जिसकी हम लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। इंटरनेट ने पूरे विश्व में क्रांति लाई है
आज का दौर यूट्यूब इंस्टाग्राम टि्वटर फेसबुक अमेज़न इन तमाम प्लेटफॉर्म्स के लिए जाना जाता है। यदि किसी को कुछ खास खाने की इच्छा है और बनाने का मन नहीं है तो वह झट से मोबाइल पर जोमाटो पर ऑर्डर बुक करता है और उसके मनपसंद का भोजन आधे घंटे में उसके पास पहुंच जाता है इसी प्रकार पिज़्ज़ा भी आधे घंटे में आपके लिए आपके घर तक पहुंच जाता है। तो है ना यह कमाल की बात क्या आज से 100 साल पहले बैल गाड़ी चला रहे लोगों ने इसकी कल्पना की थी! ना केवल भोजन बल्कि कपड़े या अन्य वस्तु भी आप तक पहुंच जाते हैं।
consumer vs creator
इंटरनेट की दुनिया में दो तरह के लोग हैं एक कंज़्यूमर और दूसरे क्रिएटर। कंस्यूमर वे लोग हैं जो यूट्यूब में वीडियो देखते रहते हैं और क्रिएटर वे लोग हैं जो यूट्यूब में वीडियो बनाते हैं। कंस्यूमर अपने पैसे खर्च कर कोई जानकारी या अपना मन बहलाने के लिए कोई वीडियो या आर्टिकल पढ़ते हैं वहीँ क्रिएटर भी पैसे खर्च करते हैं पर और पैसे कमाने के लिए क्योंकि कंटेंट क्रिएशन के ज़रिये ही वे पैसे कमाते हैं। उपभोक्ता आलसी होते हैं और अक्सर इंस्टा पर रील देखते रहते हैं जबकि क्रिएटर मेहनती होते हैं और रील बनाते हैं, उपभोक्ता पहले टिक टोक पर वीडियो देखा करते थे जो की अब भारत में बंद हो गया है तो वे अब रील और यूट्यूब शॉट्स देखते रहते हैं वहीँ क्रिएटर भी शिफ्ट हुए हैं और वे अब रील्स तथा यूट्यूब शॉट्स बनाते हैं। इस वक्त आप एक उपभोक्ता हैं और हमारा ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं तथा हम क्रिएटर हैं जो आपको अपने इस पोस्ट के ज़रिये जानकारी दे रहे हैं।
कंटेंट क्या होता है (What is content)
कंटेंट वह उपलभ्धता है जिसके ज़रिये किसी व्यक्ति को लाभ पहुंचे वह लाभ जानकारी के रूप में भी पहुँच सकता है। कंटेंट किसी भी फॉर्म में हो सकता है जैसे आपने यूट्यूब पर या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो बनाया तो वह एक वीडियो कंटेंट कहलाएगा इसी प्रकार यदि आपकी कोई फ़ूड शॉप है तो उसमे बनाई जाने वाली फ़ूड रेसिपी या आइटम आपका कंटेंट है। इस समय आप जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह भी एक कंटेंट है जो हमारे द्वारा तैयार किया गया hai.
इंटरनेट से पैसे कामना सही या गलत
एक ज़माना था जब करोड़पति लोगों के बड़े और आलिशान ऑफिस हुआ करते थे पर इंटरनेट ने सब पलट कर रख दिया है आज कई 18 वर्ष के बच्चे भी करोड़पति बन चुके हैं वो भी बिना किसी आलिशान ऑफिस के और इन नए करोड़पतियों का ऑफिस उनका बैडरूम होता है। इस बैडरूम ऑफिस में वे बिना किसी के आर्डर के अपने मन से कार्य करते हैं और पूरी दुनिया पर लगातार छा रहे हैं।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं (how to earn money online)
ज़्यादातर लोग गूगल पर यही सर्च करते रहते हैं हाउ टु मेक मनी ऑनलाइन तो हम आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन टिप्स ऑनलाइन पैसे कमाने के।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं – यूट्यूब अकॉउंट फ्री में बन जाता है इसके लिए आपको महज़ अपनी ईमेल आई डी बनानी होती है और उससे अपने लैपटॉप या मोबाइल के गूगल क्रोम या किसी अन्य इंटरनेट ब्राउज़र पर लॉगिन करना होता है फिर यूट्यूब ओपन कर साइन अप करना होता है और आपका अकाउंट बन जाता है। अब आपको लगातार वीडियोस अपलोड करने होते हैं। एक बात समझ लें की एक या दो महीने में आपको कुछ हांसिल नहीं होगा आपको कम से कम 1 से 2 साल लग सकते हैं थोड़े बहुत पैसे कमाने के लिए वो भी तब जब आप निरंतर काम करते रहेंगे। पर लगभग दो साल के बाद आप पर मंथ अच्छी इनकम या ठीक ठाक इनकम कमाने लगेंगे यह निर्भर करता है आपके काम करने के तरीके और निरंतरता पर। और एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप पर धन वर्षा हो सकती है पर यह कहना मुश्किल होगा की वह दिन कब तक आपको नसीब hoga.
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं – इंस्टाग्राम पर अकॉउंट बनाकर आप रील के ज़रिये पैसे कमा सकते हैं और साथ ही यदि आपका कोई प्रोडक्ट है जैसे की इ बुक या अन्य तो वे भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं और सेल्ल भी कर सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं – आप फेसबुक पेज बना सकते हैं और अपना प्रोडक्ट वहां प्रमोट कर उसे बेच सकते हैं।