होम बिजनेस आईडियाज | Home business ideas 

आज मैं आपको बताऊंगा घर से बिजनेस कैसे करें? जबरदस्त होम बिजनेस आईडियाज (home business ideas) जिसमें इन्वेस्टमेंट कम है और मुनाफा अधिक है। 

यदि आप भी घर से बिजनेस करने के आइडिया (home business ideas) ढूंढ रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए है इसे पूरा पढ़ने के बाद आपको ऐसा रास्ता मिलेगा जिससे आप ऑनलाइन पैसे (online money) कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग एक ऐसा ऑप्शन बनता जा रहा है जिसे युवा अपना फुल टाइम जाब की तरह कर रहे हैं इसमें आप घर से कार्य कर सकते हैं कहीं जाने की जरूरत नहीं है और निवेश भी कम है। 

होम बिजनेस आईडियाज (home business ideas)

अब घर से बिजनेस करना हुआ आसान पहले की तरह बड़े-बड़े बैनर्स और प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं है। उन सभी के लिए फायदेमंद जो वर्क फ्रॉम होम (work from home) ढूंढ रहे हैं। 

बहुत ज्यादा पैसे लगाने की आवश्यकता भी नहीं है और ना ही किसी तरह के ऑफिस की आवश्यकता है। मैं बात कर रहा हूं ब्लॉगिंग की, ब्लॉगिंग से अभिप्राय वेबसाइट पर लिखने से है जैसे आप इस वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं, यह कंटेंट हिल यात्री के लेखक द्वारा लिखा गया है।

पहले अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट छोटे से ब्लॉग हुआ करते थे जो बड़ी कंपनियां बन चुके हैं। जो लोग जानना चाहते हैं जोमैटो के साथ घर से बिजनेस कैसे करें (how to start business with zomato from home) उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ब्लॉगिंग से आपको जोमैटो पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं पड़ती और आप चाहो तो आसानी से जोमैटो पर वेबसाइट रजिस्टर भी कर सकते हो दोनों विकल्प उपलब्ध होते हैं। 

अब समझते हैं ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है:

  • इंटरनेट कनेक्शन, वेबसाइट, मोबाइल या लैपटॉप।  

इंटरनेट कनेक्शन 

क्योंकि यह काम ऑनलाइन होना है इसलिए इंटरनेट का सक्रिय रूप से चलते रहना अच्छा है। बहुत ज्यादा  इंटरनेट डाटा की आवश्यकता नहीं है यह आप अपने मोबाइल डाटा से भी संचालित कर सकते हैं। 

यदि आप अपने मोबाइल डाटा को लैपटॉप से कनेक्ट करते हैं और एक दिन में 6 से 8 घंटे काम करते हैं तो प्रतिदिन 2 से 3 जीबी डाटा में भी काम चल जाएगा। अलग से वाई-फाई लगाने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, जो लोग वाई-फाई लगा सकते हैं उन्हें वाई-फाई लगाना चाहिए इससे स्पीड तेज होती है और काम आसानी से होता है।

मोबाइल या लैपटॉप  

यह काम लैपटॉप और मोबाइल दोनों में हो सकता है हालांकि लैपटॉप में काफी आसान हो जाता है इसलिए जो लेपटॉप खरीद सकते हैं वह लैपटॉप में काम करें।

वेबसाइट 

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए वेबसाइट की आवश्यकता होती है और वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग तथा डोमेन खरीदने होते हैं। आप अपने आसपास की वेबसाइट डिजाइनिंग एजेंसी से संपर्क कर वेबसाइट बानवा सकते हैं। डोमेन होस्टिंग के साथ एक वेबसाइट बनाने का कुल अनुमानित खर्च 15000 से 20000 रुपए आता है। 

घर से ऑनलाइन बिजनेस 

एक बार आपकी वेबसाइट बन जाती है तो उसके बाद आप घर से ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं फिर चाहे आपको प्रोडक्ट सेल करने हो या ब्लॉगिंग करनी हो दोनों काम के लिए वेबसाइट की आवश्यकता होती है। कुछ लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट में अपना ऑनलाइन स्टोर लिस्ट करवाते हैं तो कुछ लोग जोमैटो मैं अपना फूड बिजनेस रजिस्टर करवाते हैं।

किंतु इन सब लोगों को काफी अधिक मात्रा में अपना प्रॉफिट बांटना पड़ता है 30 से 35% प्रॉफिट यह इन कंपनियों को देते हैं जिससे इतनी अच्छी आमदनी नहीं होती।

जबकि यह काम अपनी वेबसाइट पर करने पर आपका हंड्रेड परसेंट प्रॉफिट होता है। अपनी वेबसाइट में काम करने का बड़ा फायदा यह है कि खुद का ब्रांड बनता है क्योंकि जो लोग जोमैटो और अमेजन के भरोसे रहते हैं उनके खुद के ब्रांड नहीं बनते ज्यादातर लोगों के बिजनेस स्केल नहीं हो पाते और एक हद तक उनका प्रॉफिट रुक जाता है। 

आप खुद सोचिए जोमैटो पर फूड ऑर्डर करने के बाद क्या आपको किसी वेबसाइट का नाम याद रहता है आप दूसरी बार भी जोमैटो ही खोलते हैं और किसी रेंडम वेबसाइट पर जाकर खाना ऑर्डर करते हैं।

अपनी वेबसाइट बनाने में शुरू में थोड़ा खर्चा जरूर है लेकिन समय के साथ-साथ अपना खुद का एक ब्रांड भी बनता है जबकि जोमैटो और अमेजॉन पर निर्भर होने में शुरू में फ्री जरूर दिखता है लेकिन वह असल में फ्री नहीं होता। आपको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है और वह कीमत खुद का ब्रांड ना बनने देने की है साथ ही 30% से 35% तक प्रॉफिट हमेशा बांटना पड़ता है। 

अपनी वेबसाइट बनाने के बाद ब्लॉगिंग को पूरा समय दें और सोच समझकर वेबसाइट नाम का चुनाव करें क्योंकि डोमेन नेम बार-बार बदलना मुमकिन नहीं है। कोशिश करें अपने स्किल के हिसाब से सब्जेक्ट चुने और उस पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते रहें।

ऐडसेंस है ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीके 

तकरीबन 20 से 25 पोस्ट लिखने के बादआप अपनी वेबसाइट में ऐड लगवा सकते हैं। इन एड पर जब यूजर क्लिक करेंगे तो आपके रुपए बनते हैं। 

यह विज्ञापन विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों द्वारा दिखाए जाते हैं इस वक्त गूगल ऐडसेंस को सबसे बड़ा ऐड नेटवर्क माना जाता है जिसके अंतर्गत कई सारी कंपनियां आपकी वेबसाइट पर ऐड चलाते हैं। 

यह सब ब्लॉगिंग से मुमकिन है, 25 से 30 पोस्ट लिखने के बाद आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं एक बार अप्रूवल मिलने के बाद धीरे-धीरे आपके पैसे बनने शुरू होते हैं। निर्भर करता है कि आपका वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है और जिस निश (subject)पर आप काम कर रहे हैं उसका सीपीसी यानी कॉस्ट पर क्लिक कितना अधिक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *