प्रतिवर्ष जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है और 2023 में 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन एक डैडी के लिए तो खास होता ही है साथ ही उनके पूरे परिवार के लिए भी खास होता है। कैसे आप अपने डैडी को छोटे-छोटे गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं, कैसे टारगेट सेट करें आने वाले समय में एक बड़ा सरप्राइस दे सकते हैं आज के इस पोस्ट में जानेंगे।
हैप्पी फादर्स डे 2023
फादर्स डे गिफ्ट्स
बेड टी गिफ्ट – यदि आपके डैडी चाय या कॉफी के शौकीन हैं तो आप उन्हें अपने हाथों से सुबह की ताजा चाय बेड पर दें और इस चाय के साथ ही चाय मशीन, थरमस या फिर चाय गरम करने वाला जग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसी प्रकार अगर वह कॉफी के शौकीन हैं तो आप उन्हें सुबह बेड पर कॉफी देने के साथ कॉफी मशीन, थरमस या कॉफी गर्म करने वाला जग दे सकते हैं इससे उनकी सुबह बेहतरीन हो जाएगी।
रिस्ट वॉच – मोबाइल के इस जमाने में हम सब घड़ी पहनना भूल चुके हैं और समय देखने के लिए अक्सर मोबाइल निकलते हैं। ऐसे में आप अपने डैडी को एक शानदार घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।
वॉलेट – आप अगर गौर करेंगे तो आपके डैडी का वॉलेट काफी पुराना हो चुका होगा पर वे उसे बदलते नहीं हैं ऐसे में उन्हें एक शानदार वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं।
टी-शर्ट जींस – अक्सर डैडी पूरी फैमिली के लिए तो कपड़े बनवाते हैं लेकिन अपने लिए कपड़े बहुत कम बनवाते हैं ऐसे में आप उन्हें अच्छी टीशर्ट और जींस की शॉपिंग करवा सकते हैं। शॉपिंग करवाते वक्त या ऑनलाइन मंगवाते वक्त आपको साइज का खास ध्यान रखना है ताकि आपका सरप्राइस बेकार ना जाए।
शूज तथा सैंडल – अच्छे और कंफर्टेबल जूते एक अच्छा विकल्प है अपने डैडी को गिफ्ट देने का इससे उन्हें चलने में सहजता मिलेगी और इनके साथ एक जोड़ी सैंडल भी अपने डैडी को गिफ्ट कर सकते हैं।
उनका फेवरेट डिश बनाएं – यह दिन खास है और आपको अपने डैडी का फेवरेट डिश बनाना चाहिए। अगर आपको पता नहीं की उनको क्या खाना पसंद है तो यह आपके लिए शर्म की बात है। लेकिन जहां जागो वहीं सवेरा इसलिए उनसे पूछिए कि आपको क्या खाना पसंद है और वही चीजें बनाइए तथा अगली बार के लिए तैयार रहें।
बड़े टारगेट व गिफ्ट
कार – उम्र के साथ कार की सुविधा होना जरूरी है क्योंकि इसके कई फायदे हैं जैसे सेफ्टी, लॉन्ग ड्राइव में कम थकान होना इत्यादि। यदि आपके डैडी को कार नहीं होती पर वह कार चलाना चाहते हैं तो पहले आपको उनको कार सिखानी चाहिए और एक कार गिफ्ट देनी चाहिए। ऐसा बिल्कुल ना करें कि उनको कार नहीं आती तो उन्हें कार क्यों दें बल्कि उनसे जानने की कोशिश करें कि उन्हें किस प्रकार की कार चाहिए।
टारगेट – आपको अपने डैडी के नाम पर एक कंपनी या कम से कम एक दुकान खोलनी चाहिए और उसकी तैयारी दो-तीन साल पहले से शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप हकीकत में ऐसा कर सकें। जो इंसान अपने माता-पिता के बजाय अपने बच्चों और बीवी के नाम पर अपनी पहली शॉप या कंपनी का नाम रखता है वह छोटा इंसान होता है। मैं यह नहीं कह रहा कि बीवी बच्चों के नाम पर कुछ नहीं करना चाहिए पर उनका नंबर दूसरा होता है पहले आपको अपने माता-पिता के बारे में सोचना चाहिए और जो ऐसा नहीं सोचता है वह वाकई में बेहद छोटा इंसान होता है। इसलिए शीशे के सामने खड़े होकर एक बार खुद से सवाल करें कि आपने अब तक अपने डैडी के लिए ऐसा क्या किया है जिससे उन्हें दिल से खुशी मिली और अब ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे उन्हें खुशी मिले।
बड़ा टारगेट – स्कूल बनाएं, जी हां जानता हूं यहां कोई मामूली बात नहीं पर जो लोग स्कूल बनाना चाहते हैं या उस दिशा में काम कर रहे हैं उन्हें अपने स्कूल का नाम अपने डैडी के नाम पर रखना चाहिए या फिर मम्मी डैडी दोनों के नाम पर रखना चाहिए। जब भी अपने स्कूल का नाम रखें तो निस्वार्थ नाम रखें और पेरेंट्स के नाम से बढ़कर और कोई नाम नहीं बाकी सभी नामों में कुछ ना कुछ स्वार्थ होता है। ऐसा मैं इसलिए आपसे कह पा रहा हूं क्योंकि मेरा खुद का यही टारगेट है पर उसमें अभी समय है और जिस दिन मेरा स्कूल बन जाएगा नाम आपके सामने होगा।
बिजनेस – गौर से सोचें कि आपके डैडी को क्या पसंद है और उस चीज पर कोई बिजनेस शुरू करें इससे आपके डैडी को बहुत खुशी मिलेगी और उस बिजनेस का नाम अपने डैडी के नाम पर रखें। अक्सर ऐसे लोग जिंदगी में बहुत तरक्की करते हैं जो पूरी श्रद्धा और साफ दिल से अपने पेरेंट्स को सम्मान देने की कोशिश करते हैं और उन लोगों का पतन निश्चित है जो अपने पेरेंट्स के साथ प्रैक्टिकल होते हैं और उनसे फायदा लेने की कोशिश करते हैं।
एक बात हमेशा याद रखना प्रैक्टिकल होना अच्छी बात है लेकिन अपने पेरेंट्स के साथ प्रैक्टिकल होना गलत है।
यह भी पढ़ें