एलन मस्क टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर | Elon Musk time person of the year

TESLA CEO NEWS- टेस्ला के सी ई ओ एलन मस्क को टाइम मैगज़ीन द्वारा टाइम्स पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना गया है। टाइम मैगज़ीन का कहना है की dogecoin father एलन मस्क समाज में बदलाव का सबसे बड़ा और नया चेहरा बनकर उभरे हैं।

एलन मस्क टाइम मैगज़ीन (Elon Musk Time Magazine)

Tesla CEO latest news – सोमवार 13 दिसंबर 2021 को टाइम मैगज़ीन ने टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क को टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर 2021 चुना। इसी वर्ष एलन मस्क अपने कड़े प्रतिद्वंदी अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस को पीछे कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।

एलन मस्क टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर

Elon musk electric car company – टाइम मैगज़ीन के द्वारा बयान जारी किया गया जिसके तहत यह कहा गया की एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी के आलावा अंतरिक्ष को लेकर एलोन मस्क की रुचि को देखते हुए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को सरहाते हुए उन्हें टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर दिया गया है। टाइम मैगज़ीन ने यह स्पष्ट रूप से कहा की एलन मस्क समाज में बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं।

elon musk spacex company – एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी का मिशन मंगल ग्रह में इंसानो की बस्ती बसाने का है। एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के अलावा स्पेस एक्स के सीईओ तथा फाउंडर हैं और साथ ही ब्रेन चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी को लीड करते हैं।

एलन मस्क सोशल मीडिया अकाउंट (Elon musk social media account)

एलन मस्क अपने खुल्ले आम ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। मस्क कभी ट्वीट करने से हिचकिचाते नहीं हैं और ना ही अपनी इतनी बड़ी छवि को अपने ऊपर हावी होने देते हैं इसलिए उनका जो मन करता है वे ट्वीट करते हैं। मस्क dogecoin tweet के लिए खासे जाने जाते हैं और उन्हें dogecoin father भी कहा जाता है। एलन अक्सर अपने फँस से सलाहमशवराह भी करते हैं, उन्होंने पिछले महीने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से पूछा था की क्या उन्हें इलेक्ट्रिक कार कम्पनी में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी चाहिए जिस पर उनके फॉलोवर्स ने बहुमत के साथ सहमति जताई थी। उसके बाद से मस्क ने अब तक 12 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने गुरुवार को अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के 934091 शेयर बेचे हैं जिनकी एक अनुमानित कीमत 96.3 करोड़ डॉलर बताई जा रही है।
एलन मस्क ट्विटर हैंडल – @elonmusk

एलन मस्क क्रिप्टोकरेन्सी नाम (Elon musk cryptocurrency name)

Elon musk spacex mission – इससे पहले की हम ये बताएं की एलन मस्क कौन सी क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करते हैं हम अपने उन दर्शकों को ये यकीन दिला दे जिन्होंने ये पहली बार सुना है की कोई व्यक्ति अंतरिक्ष में कॉलोनी का नक्शा काट रहा है। जी हाँ मस्क का यह महत्वकांशी प्रोजेक्ट है जिसके अनुसार मस्क मंगल गृह में इंसानो को बसाना चाहते हैं इसलिए वे वहां कॉलोनी का डिज़ाइन तैयार कर रहे हैं। है ना ये हैरतअंगेज़ बात जहां हम और आप जैसे लोग पृथ्वी में ही 100 गज ज़मीन ना मिलने की वजह से परेशान हैं वहीँ एक ऐसा व्यक्ति भी है जो सीधे अंतरिक्ष में ही कॉलोनी तैयार कर रहा है।

Elon musk cryptocurrency investment – एलन मस्क ना सिर्फ इलेक्ट्रिक कार और अंतरिक्ष में अपनी कॉलोनी बनाने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं बल्कि क्रिप्टोकरेन्सी में अपने पॉजिटिव ऐटिट्यूड के लिए भी जाने जाते हैं और अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।

Elon musk cryptocurrency coin name – एलन मस्क dogecoin इन्वेस्टमेंट के लिए खासे जाने जाते हैं, हालांकि हो सकता है उन्होंने और भी कई करेंसी में निवेश किया हो किन्तु वे dogecoin क्रिप्टोकरेन्सी को जमकर प्रमोट करते नज़र आते हैं, और मस्क ने डॉजिकइन में काफी भारी निवेश कर रखा है। डॉजिकइन के अलावा मस्क ने बिटकॉइन भी खरीद रखा है किन्तु बिट कॉइन के दाम आसमान छु रहे हैं अतः जिस भी निवेशक को क्रिप्टो में निवेश करना है उसे उभरते हुए कॉइन में निवेश करना चाहिए और साथ ही अपनी ओर से पूरा रिसर्च भी करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *