Elon Musk Biography | एलन मस्क की कहानी

आज हम जानेंगे दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कहानी यानि एलन मस्क की कहानी

Elon Musk Birthday

elon musk happy birthday

elon musk date of birth – 28.06.1971

elon musk age in 2021 – 50 years

एलन मस्क के बारे में

  • एलन मस्क की कंपनी का नाम स्पेस एक्स टेस्ला है वे इसके संस्थापक हैं। एलन मस्क हर सेकंड 67 लाख रूपए कमाने वाले इंसान है। एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में 28 जून 1971 को हुआ था एलन मस्क आज 50 साल के हो गए हैं एलन मस्क महज 17 साल की उम्र में कनाडा आ गए थे उन्हें किताब पढ़ने का शौक था। एलन मस्क एक आशावादी और महत्वकांक्षी इंसान है जो हमेशा निरंतर आगे बढ़ने की ओर सोचते हैं वह नए आइडियाज और नई खोज को महत्व देते हैं इसलिए वे अविष्कारों के बारे में ज्यादा सोचते हैं अतः उनकी कंपनी भी अविष्कारों से भरी पड़ी है।
  • एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही Amazon के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा था इस समय एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं एलन मस्क नेटवर्थ $184 है।
  • मस्क का सपना था कि वह मंगल ग्रह में एक कॉलोनी बसायें शुरू में वह यह प्रयोग चूहों और पौधों के साथ करना चाहते थे जिसके लिए वह दो बार रूस गए और वहां से उन्होंने रॉकेट खरीदने की कोशिश की पर उन्हें मना कर दिया गया
  • दोस्तों आपको बता दूं कि महज ३० साल की उम्र में ही एलन राकेट खरीदना चाहते थे यानी वह अपनी उम्र से काफी ज्यादा आगे की सोचते थे इसीलिए वह आज इस मकाम पर पहुंचे हैं
  •  एलन मस्क के शुरुआती दौर में कई अड़चनें आई पर उन्होंने हार नहीं मानी उन्होंने टेस्ला कंपनी के आलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार उद्यम प्रौद्योगिकी विकास जैसे बिजनेस में भी हाथ आज़माये

Elon Musk Tesla company

मस्क के रॉकेट खरीदने के प्रयास कई बार विफल हो गई और वह रूस से खाली हाथ ही लौटा करते थे एक रोज जब वह हवाई जहाज से वापस लौट रहे थे तो अचानक उनके दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने सोचा कि क्यों ना खुद ही रॉकेट बना लिया जाए इस तरीके से इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला की शुरुआत हुई उन्होंने सन् 2004 में टेस्ला कंपनी की बुनियाद रखी साथ ही उन्होंने कहा भविष्य में सब कुछ एल्क्ट्रिक होगा इसलिए टेस्ला का निर्माण किया जा रहा है टेस्ला। मस्क के अनुसार स्पेस में जाने वाले राकेट भी इलेक्ट्रिक होंगे और टेस्ला इसमें एक अहम् योगदान देगा।

Elon Musk BMW

मस्क ने सन 1993 में एक पुरानी BMW खरीदी थी जो की 1978 में बनी थी। कहा जाता है की गाड़ी के पुराने शीशे बदलने के लिए मस्क ने कबाड़ की दुकान से 20 डॉलर में पुराना शीशा ख़रीदा था।

एलन मस्क की पर्सनल लाइफ

एलन मस्क की शादी – एलन ने कनाडा की लेखिका जस्टिन के साथ सन 2000 में शादी की थी पर यह रिश्ता महज 8 साल तक ही चल पाया और एलन – जस्टिन का तलाक हो गया इसके बाद मस्क ने ब्रिटिश एक्ट्रेस तालुला रायली के साथ सन 2010 में शादी रचाई और यह रिश्ता भी महज 2 साल ही चल पाया। मस्क इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 2013 में फिर शादी की और फिर दोबारा उस बीवी से भी अलग हो गए।

एलन मस्क और एक्ट्रेस एम्बर हर्ड की रिलेशन की चर्चाएं मीडिया में अक्सर सुर्खियां पकड़ती रही पर बाद में दोनों अपने बहुत ही ज्यादा बिजी शेड्यूल के कारण अलग हो गए और उनका ब्रेकअप हो गया।

एलन मस्क की पहली पत्नी से 6 बच्चे हैं जिनमें से एक की मौत हो गई और 5 लड़के हैं। एलन मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड का इसी साल मई में यानी 2021 मई में एक बेटा पैदा हुआ उन्होंने इसका नाम कुछ अल्फाबेट (xEA xii ) में रखा जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा।

Dogefather Elon Musk

जी हाँ एलन मस्क को dogefather के नाम से भी जाना जाता है और आज एलन मस्क ट्विटर पर इसी नाम से ट्रेंड भी कर रहे हैं। हालाँकि एलन ट्विटर पर अपनी ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। दरअसल dogecoin एक प्रकार की क्रिप्टोकरेन्सी है जिसमे एलन मस्क ने भारी मात्रा में निवेश भी कर रखा है। doge coin के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *