यदि आप दिल्ली टू औली जाने का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली से औली की दूरी आप जरूर जानना चाहते होंगे। दिल्ली टू औली डिस्टेंस 545 किलोमीटर है तथा वहां कैसे पहुंचे यह इस पोस्ट में बताया गया है।।
भारत में सबसे खूबसूरत घूमने की जगह में औली भी शामिल है। यह कहना गलत नहीं होगा कि औली न सिर्फ उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां आप घूम सकते हैं बल्कि यह भारत में घूमने की टॉप 5 जगहों में भी शामिल है।
दिल्ली टू औली डिस्टेंस 545 किलोमीटर है
दिल्ली से औली की दूरी कितनी है – दिल्ली से औली की दूरी लगभग 545 किलोमीटर है। और यह दूरी निर्भर करती है आपके रूट प्लान पर क्योंकि दिल्ली से औली आप तीन रूट से जा सकते हैं।
दिल्ली से औली जाने के रास्ते इस प्रकार से हैं
पहला रास्ता – दिल्ली – सोनीपत – पानीपत – करनाल – सहारनपुर – रुड़की – हरिद्वार – ऋषिकेश – चमोली – जोशीमठ – औली
दिल्ली टु औली बाय बस – बस द्वारा दिल्ली से औली जाने के लिए यदि आप पहला रास्ता चुनते हैं तो आपको लगभग 14 घंटे का समय लगेगा। इन 14 घंटों में आपकी दिल्ली टु औली बस 545 किलोमीटर का सफर तय करती है।
यदि गाड़ी 40 की स्पीड से भी चलती है तो लगातार चलने पर 1 घंटे में 40 किलोमीटर आसानी से कवर कर लेती है किंतु पहाड़ों में घुमाव होने की वजह से यह समय थोड़ा अधिक हो सकता है। दिल्ली से औली जाने के लिए ऑनलाइन बस भी मिल जाती है और उसे आप समय पर बुक कर सकते हैं ताकि विंडो सीट का लुत्फ उठा सकें।
यदि आप बाय रोड से जाते हैं तो दिल्ली के बाद सोनीपत और फिर पानीपत आएगा उसके बाद करनाल सहारनपुर होते हुए बस रुड़की पहुंचेगी। कुछ बसें रुड़की बस अड्डे पर रूकती है किंतु कुछ नहीं लेकिन इसके बाद हरिद्वार बस अड्डा आता है जहां पर अमूमन सभी बसें कुछ देर के लिए रूकती है उसके बाद वे ऋषिकेश होते हुए पहाड़ों की ओर आगे बढ़ती है।
ऋषिकेश के बाद अगला बड़ा टारगेट चमोली होता है तथा ऋषिकेश और चमोली के बीच कई छोटे बड़े गांव आते हैं जिसे बस क्रॉस करती हुई जाती है।
मेरा दिल्ली से औली का सफर
पहाड़ों के बीच ठंडी ठंडी हवाओं में सफर करने का अनुभव ही कुछ अलग होता है और जब मैं सफर करता हूं तो सफर मेरे लिए कुछ मीठा कुछ खट्टा होता है।
मुझे बस में सोने की आदत है न जाने क्यों बस में बैठते ही मुझे कुछ समय बिताने के बाद नींद आने लगती है इसलिए मैं अक्सर ऐसी सीट चुनता हूं जिसके आगे एक और सीट होती है ताकि मैं आसानी से उस पर टिक सकूं। यदि आप को भी नींद आती है तो कभी भी सबसे आगे वाली सीट पर ना बैठे क्योंकि नींद के झोंके आने पर आप आगे की ओर गिर सकते हैं और आपको चोट भी लग सकती है।
दिल्ली से औली जाने का दूसरा रास्ता नोएडा से होते हुए जाता है। यहां भी पहले आपको दिल्ली से औली की बस पकड़नी होगी उसके बाद यह नोएडा होते हुए हापुड जाएगी।उसके बाद अमरोही होते हुए पौड़ी गढ़वाल फिर चमोली होते हुए जोशीमठ पहुंचेगी और जोशीमठ से औली की दूरी तो मात्र 16 किलोमीटर ही है।
दिल्ली टु औली रूट 3 – दिल्ली से औली जाने का रास्ता तीसरा भी है और इस रूट से भी आपको दिल्ली से औली पहुंचने का समय लगभग 14 घंटे का लगता है। दिल्ली, नोएडा, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश, चमोली, जोशीमठ, औली यह मुख्य स्टेशन हैं जो आपको दिल्ली से औली जाते हुए रास्ते में मिलते हैं।
यदि आप उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में खेल शिक्षक की जॉब पाना चाहते हैं तो आपको डैडी100 खेल कंपनी में अप्लाई करना चाहिए। इस कंपनी में बंपर खेल शिक्षकों की भर्ती चल रही है और यह एक अच्छी और रजिस्टर्ड खेल कंपनी है जो अपने शिक्षकों को वेतन भी समय पर देती है।
एफ ए क्यू औली जाने से संबंधित प्रश्न उत्तर
औली किस राज्य में स्थित है?
औली उत्तराखंड राज्य में स्थित है।
औली उत्तराखंड के किस जिले में है?
औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। यह जोशीमठ मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर है।
औली किस लिए प्रसिद्ध है?
औली एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां रुई जैसी मखमली बर्फबारी होती है तथा यह स्कीगं जैसे खेलों के लिए प्रसिद्ध है।
औली से दिल्ली की दूरी कितनी है?
औली डिस्टेंस फ्रॉम दिल्ली 545 किलोमीटर है।
दिल्ली से औली जाने का खर्च कितना है?
यदि आप औली कम से कम 2 दिन के लिए रहेंगे तो दिल्ली से औली जाने का खर्चा लगभग 10,000 रुपए प्रति व्यक्ति आएगा जिसमें होटल का किराया, बस का किराया और खाना भी शामिल है।