प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना 2021, PM gati shakti yojana 2021 in hindi, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है, पी एम् गति शक्ति योजना लाभार्थी आवेदन, दस्तावेज़, पात्रता, फॉर्म, आधिकारिक वेबसाइट।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 75th वर्षगांठ के मौके पर इस 15 अगस्त के दिन गति शक्ति योजना का उल्लेख किया। हाल ही में भारत सरकार ने कई योजनाओं को लांच किया है और कई नयी योजनाओं की तैयारी में हैं। आइये विस्तार से समझते हैं की पी एम् गति शक्ति योजना क्या है, पी एम् गति शक्ति योजना के उद्देशय क्या हैं और आम आदमी को इससे क्या फायदा हो सकता है।
PM Gati shakti yojana launch date
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को इस योजना की घोषणा की थी और इस योजना को जल्द ही लांच करने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है (What is pm gati yojana)
जैसा की नाम से ही ज़ाहिर है गति यानि तीव्रता, इस योजना का मुख्या उद्देश्य इंफ्रास्ट्रचर को दुरुस्त और तीव्र बनाना है। जहाँ आज एक काम को पूरा करने के लिए महीने लग जाते हैं वहीँ इस योजना के तहत वे काम जल्द ही हो जाएंगे। इस योजना के द्वारा सड़कों से लेकर काम करने के तरीकों को बदला जाएगा यानि पहला काम पहले और दूसरा काम बाद में अर्थात सभी कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा। ताकि सभी कार्य समय पर पूरे किये जा सकें इसलिए सबसे पहले इंफ्रास्ट्रचर को दुरुस्त किया जाएगा। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उन्होंने सन 2021 में लाल किले से 15 अगस्त के दिन आजादी का झंडा फहराने के पश्चात् इस योजना का एलान किया था। इस योजना के लिए 100 करोड़ की बजट राशि राखी गई है। पी एम् गति शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को गति देना है अर्थात उनके लिए नए रोज़गार के अवसर पैदा करना है। पी एम् नरेंद्र मोदी के अनुसार इस योजना के बाद भारत में तेज़ी से स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग और मैन्युफैक्चरिंग काफी ज़्यादा बढ़ जाएगी। नरेंद्र मोदी गति शक्ति योजना को भारत के लिए मास्टर प्लान बनाना चाहते हैं।
पी एम् गति शक्ति योजना के उद्देश्य
पी एम् गति शक्ति योजना को 2024-25 तक पूरा किया जाना है और इसी (2021) साल देश में आम चुनाव भी हैं। यह प्रोजेक्ट बी जे पि सरकार का एक महत्वकांशी प्रोजेक्ट है जिसकी राशि 100 लाख करोड़ है। यदि यह योजना भारत में सही तरीके से लागू हो पाई यानि की बिना भ्रष्टाचार और पॉलिटिक्स के तो यह निश्चित रूप से भारतीय युवाओं की ज़िन्दगी में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकती है अब देखना यह है की सरकार इस योजना में कितनी पारदर्शिता ला पाती है। निजी सेक्टर की भागेदारी भी इस योजना की सफलता और असफलता पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाली है।
गति शक्ति योजना देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के सभी पक्षों के बीच समन्वय स्थापित करना है। इससे संसाधनों की बर्बादी रुकेगी और समय भी कम लगेगा।
गति शक्ति योजना का उद्देश्य लॉजिस्टिक पर आने वाले खर्चे को कम करना है तथा कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी को बढ़ाना है। इसका उद्देश्य सामान एक जगह से दुसरे जगह पर भेजने पर लगने वाले समय को कम करना है।
पी एम् गति शक्ति योजना का उद्देश्य किसी एक प्रोजेक्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट पर काम करने वाले सभी विभागों को एक साथ लाकर एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा करना है।
इस योजना का एक और मुख्य उद्देश्य रास्तों को छोटा करना है इसके तहत नेशनल हाइवे का का नेटवर्क बढ़ाकर 2 लाख किलोमीटर करने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत देश में 200 नए एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटर एयरड्रॉम बनाए की योजना है और साथ ही 2024 25 तक इन कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए इसलिए इस गति शक्ति योजना को लाया जा रहा है।
क्या बोले पी एम् मोदी गति शक्ति योजना पर
पी एम् नरेंद्र मोदी ने कुछ एक्साम्प्लेस के साथ भारत देश के ख़राब इंफ्रास्ट्रचर को पेश किया तथा हर दूसरे सरकारी और सेमीसरकारी काम में देरी होने की वजह को समझाया। आए देखते हैं क्या बोले मोदी जी।
पी एम् मोदी ने कहा की हमारे देश की एक बड़ी विडम्बना यह है की यहाँ सड़क एक बार नहीं बनती है और कांट्रेक्टर इसे बार बार खोदते रहते हैं। पी एम् ने बताया की एक सही सिस्टम के साथ स्टेप बी स्टेप काम ना करने की वजह से ऐसा होता है उन्होंने बताया की, सबसे पहले बिना सोचे समझे सड़क बना दी जाती है फिर उसके बाद पानी या नाले की पाइप लाइन वाले आते हैं और सड़क को खोद कर अपनी पाइप लाइन बिछाते हैं जबकि पहले पाइप लाइन बिछनि चाहिए। मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बताया की बिना माप के स्पीड ब्रेकर बना दिए जाते हैं फिर दूसरे इंजीनियर आते हैं और उसी स्पीड ब्रेकर को तोड़ कर दोबारा बनाते हैं इस तरह से एक ही सड़क साल में नजाने कितनी बार इन कॉन्ट्रैक्टर्स के द्वारा बनाई जाती है। गतिशक्ति योजना इन सभी कार्यों को क्रियान्वित तरीके से करने के लिए लाइ जा रही है ताकि इंफ्रास्ट्रचर को नयी दिशा मिल सके। मोदी बताते हैं की ऐसा करने से देश के धन तथा समय की कई वर्षों से बर्बादी होती आ रही है और मोदी जी यह भी कहते हैं की हमने अपनी आँखों से ऐसा कई बार होते देखा है और हमेशा से इस समस्या को सुलझाने की योजना बनाई है जिसका परिणाम गति शक्ति योजना है।
पीएम गति शक्ति योजना के बारे में
मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए नेशनल मास्टर प्लान
केंद्र सरकार के 16 विभागों को मिलाकर बना है मास्टर प्लान
पोर्टल के जरिए सभी प्रोजेक्ट को किया जाएगा मॉनिटर
गति शक्ति योजना डेडलाइन
2024 25 तक प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत आने वाले सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन रखी गई है
गति शक्ति योजना के लाभ
उद्योगों की कार्य क्षमता बढ़ाने मे मिलेगी मदद
गति शक्ति योजना के अंतर्गत आने वाले कार्य निम्नलिखित हैं
1 लाख किलोमीटर हाईवे
दो डिफेंस कॉरिडोर
दो डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
नेचुरल गैस पाइपलाइन नेटवर्क
3500000 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क
200 मेगा फूड पार्क
11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
4 इंडस्ट्रियल नौड
38 इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर
90 टेक्सटाइल क्लस्टर
110 फार्मा मेडिकल क्लस्टर
109 नए एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट
कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी