कश्मीर जाने का खर्चा और कश्मीर में कहां घूमें

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कश्मीर जाने का खर्चा और कश्मीर में कहां घूमें तथा आपको कश्मीर के गुलमर्ग के टूर प्लान में डिटेल में बताने जा रहा हूं कि कैसे आप कश्मीर घूमने जा सकते हैं, कश्मीर घूमने का सस्ता और आसान तरीका भी आपको पता चलने वाला है इस आर्टिकल में। कश्मीर एक ऐसा राज्य है जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे खूबसूरत माना जाता है।

कश्मीर जाने का खर्चा और कश्मीर में कहां घूमें

सबसे पहले बात करते हैं श्रीनगर कैसे पहुंचा जाए 

फ्लाइट

आप श्रीनगर फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो देश के सभी बड़े बड़े शहरों से डायरेक्ट श्रीनगर के लिए फ्लाइट उपलब्ध रहती है।  दिल्ली से कश्मीर फ्लाइट से जाने के लिए आपको 5000 से ₹7000 टिकट के लिए खर्च करने पड़ते हैं और श्रीनगर तक पहुंचने के लिए फ्लाइट से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है। यदि आप बस से 

बस 

कश्मीर का प्लान बना रहे हैं तो देश के बड़े-बड़े शहरों से डायरेक्ट कश्मीर जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध है। दिल्ली से कश्मीर आप डायरेक्ट श्रीनगर तक जाने वाली बस से जा सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली, मुंबई या किसी अन्य शहर से श्रीनगर, कश्मीर तक सीधे बस से पहुंचने के लिए आप ऑनलाइन टिकट www dot jksrtc dot com द्वारा बुक कर सकते हैं। यदि दिल्ली से कश्मीर के टिकट की बात की जाए तो टिकट आपको तीन अलग-अलग रेट्स पर मिलेगा वोल्वो बस का किराया 2199 है, सेमी डीलक्स नॉन एसी बस का किराया 1837 और ऑर्डिनरी बस में आपको मात्र 1650 रुपए का किराया देना होगा। 

 ट्रेन

 यदि आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो देश के अलग-अलग राज्यों तथा शहरों से डायरेक्ट जम्मू कटरा और उधमपुर के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध है। जम्मू से कश्मीर की दूरी 268 km है, कटरा से कश्मीर की दूरी 240 km है तथा उधमपुर से कश्मीर की दूरी 201 km है। उधमपुर रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक पड़ता है श्रीनगर के अतः आप उधमपुर तक का रिजर्वेशन कर सकते हैं। उधमपुर उतरने के बाद आपको बनिहाल जाना होगा 

आइए समझते हैं उधमपुर से बनिहाल आप क्यों जाए

उधमपुर से बनिहाल की दूरी 93 किलोमीटर है। उधमपुर से बनिहाल बस से जाने पर आपको 150 रुपए का किराया लगता है तथा 3 घंटे का समय पहुंचने के लिए लगता है। यदि आप शेयर टैक्सी से जाते हैं तो आप को 400 से ₹500 खर्च करने होते हैं तथा आप और भी जल्दी बनिहाल पहुंच सकते हैं।

बनिहाल एक ऐसी जगह है जहां पर रेल सेवा मौजूद है बनिहाल से हर 1 घंटे में श्रीनगर के लिए ट्रेन मिल जाती है। बनिहाल से श्रीनगर जाने का रेल का सफर काफी सुनहरा होता है यहां से आप कश्मीर की सुंदरता का लुफ्त उठा सकता है और सफर कर मजा ले सकते हैं। ट्रेन से जाने पर बनिहाल से श्रीनगर का सफर मात्र 1:30 घंटे का होता है और इसका किराया 35 रुपए है तथा श्रीनगर का का रेलवे स्टेशन नौगांव के नाम से जाना जाता है। 

कटरा से श्रीनगर कैसे जाएं

 कटरा से श्रीनगर आप डायरेक्ट बस से जा सकते हैं किराया ₹650 – 850 है तथा शेयर टैक्सी से जाने पर किराया ₹500 से ₹1000 लगता है और यह किराया सीजन पर निर्भर करता है। 

इसके अलावा आप अपनी पर्सनल कार, टैक्सी, बाइक से भी  श्रीनगर तक का सफर प्लान कर सकते हैं। 

श्रीनगर में कहां रुके

श्रीनगर पहुंचने के बाद सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि श्रीनगर में कहा ठहरे,  श्रीनगर के सबसे सस्ते होटल कहां और कैसेमिलेंगे? आपको बता दें आप शहरों में जब हम रुकते हैं तो होटल या लॉज मैं ठहरते हैं जो इमारतों और सड़क पर बने होते हैं। किंतु कश्मीर में ऐसा नहीं है यहां आपको होटल के रूप में अधिकांश हाउसबोट मिलते हैं जो कि पानी के किनारे या पानी के ऊपर होते हैं इसलिए इन्हें हाउसबोट कहते हैं। यदि आप केरल के रहने वाले हैं तो आपने हाउसबोट केरल में जरूर देखी होगी।

श्रीनगर में डल झील है और उसी डल झील पर इन हाउसबोट्स को अरेंज किया गया है। इन हाउसबोट्स का किराया बहुत ज्यादा नहीं होता है बल्कि मात्र ₹400 से ₹800 के बीच भी आपको कोई हाउसबोट मिल सकती है। हालांकि श्रीनगर में महंगे हाउसबोट्स की कमी नहीं है और उनके द्वारा दी गई फैसिलिटी तथा लोकेशन के आधार पर उन हाउसबोट्स के रेट रखे गए होते हैं। अधिकांश हाउसबोट्स का किराया पर नाइट पंद्रह ₹1500 से ₹3000 के बीच होता है। हाउसबोट्स का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी हाउसबोट का चुनाव करें जिसमें खाना भी वही मिलता हो अन्यथा आप को हर बार शिकारा बोट का इस्तेमाल करना होगा खाना तथा अन्य जरूरत की चीजों को लेने जाने के लिए। शिकारा एक छोटी नाव होती है जो हाउसबोट के आसपास लगी होती है इसका इस्तेमाल दूसरे इलाके तक जाने के लिए तथा जरूरत का सामान खरीदने के लिए किया जाता है।

इन हाउसबोट्स के अलावा श्रीनगर में बाकी शहरों जैसे नॉर्मल होटल भी मिलते हैं जिनका किराया ₹500 से ₹2000 होता है। पर यदि आप श्रीनगर आए हैं तो हम आपको सजेस्ट करना चाहेंगे कि हाउसबोट का इस्तेमाल करें क्योंकि नॉरमल होटल तो आपको हर शहर में मिल जाते हैं पर हाउसबोट का जो मजा है वह हर शहर में नहीं मिलता है उसके लिए आपको श्रीनगर या फिर केरल जाना होगा। 

श्रीनगर, कश्मीर में कहां घूमे

श्रीनगर में कहां घूमे – श्रीनगर अपने झील, तालाब, बाग और घाटियों के लिए काफी ज्यादा फेमस है। आप श्रीनगर में परिमहल जा सकते हैं जो वहां से 11 किलोमीटर दूर है, आप चश्मे शाही बाग जा सकते हैं जो 1 एकड़ में फैला हुआ है आप नागिन झील जा सकते हैं जो डल झील का ही हिस्सा है। आप निशात बाग घूमने जा सकते हैं जो डल झील के पास है तथा 40 एकड़ में फैला हुआ है इसके अलावा आप हजरत बल शाइन घूमने जा सकते हैं। शंकराचार्य मंदिर घूम सकते हैं जो कि शंकराचार्य पहाड़ी पर स्थित है। शालीमार बाग एक लोकप्रिय  बाघ है जिसके बारे में हमने स्कूल की किताबों में भी  कहीं ना कहीं पढा  है इसकी स्थापना 1619 में हुई थी। टयूलिप गार्डन भी घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध तथा खूबसूरत जगह है।टयूलिप गार्डन श्रीनगर का सबसे बड़ा गार्डन है या 73 एकड़ में फैला हुआ है यह इंदिरा गांधी मेमोरियल गार्डन के नाम से भी जाना जाता है इसकी स्थापना 2007 में हुई थी। इन सबके अलावा डल झील घूमने का अनुभव बेहद ही सुहाना होता है तथा आप अपने मन को डल झील घूमते हुए प्रफुल्लित होता हुआ देख सकते हैं। डल झील और उसके आसपास का मार्केट एरिया काफी खूबसूरत और सुहाना मौसम से लबरेज होता है।  

आप जब भी श्रीनगर घूमने आते हैं तो कम से कम 2 दिन का स्टे करने का प्लान बनाकर जरूर आएं क्योंकि पहले दिन तो आप शाम तक ही पहुंचते हैं और आपको नाइट स्टे  करना ही पड़ता है लेकिन आप अगला दिन भी यहां स्टे करें ताकि श्रीनगर की वादियों बाग, झील तथा मार्केट घूम सके। 

श्रीनगर से गुलमर्ग कैसे जाएं

गुलमर्ग भी बेहद खूबसूरत है और बर्फ की चादर से ढका रहता है। यहां पहुंचने के लिए अलग-अलग रूट है तथा श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी 50 किलोमीटर है। आप श्रीनगर से  गुलमर्ग के लिए प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं जिसका किराया 12 सौ से 15 सो रुपए होता है। या तो आप एक टैक्सी बुकिंग कर सकते हैं जो आपको  गुलमर्ग छोड़ने से लेकर वापस लाने का काम भी करती है इसका किराया ढाई हजार से ₹3000 है। इसके अलावा आप श्रीनगर से बस द्वारा भी गुलबर जा सकते हैं जिसका किराया मात्र 70 से ₹80 है। यदि आप गुलमर्ग स्टे करना चाहते हैं तो जान लें कि गुलमर्ग का किराया काफी ज्यादा है वहां नार्मल होटल के किराए की शुरुआत भी 1500 – ₹2000 से होती है तथा लगभग सभी होटलों का एवरेज किराया 2000 से 2500 रुपए के बीच होता है, यह किराया एक नाइट का है।

यदि आप एडवेंचर है तो कोई अच्छी जगह आपको मिल नहीं सकती है तो अगर आप श्रीनगर आए हैं तो गुलमर्ग जरूर विजिट करें और चॉइस आपकी है। आप अपने बजट के हिसाब से गुलमर्ग विजिट कर सकते हैं या श्रीनगर से अर्ली मॉर्निंग गुलमर्ग आकर शाम तक वापस श्रीनगर लौट सकते हैं फैसला आपका होगा। 

गुलमर्ग में कहां घूमे कैसा एंजॉय करें

गुलमर्ग गोंडोला राइड 

एडवेंचर के शौकीन लोग रोपवे से जरूर प्रभावित होंगे और गुलमर्ग में रोपवे को गोंडोला राइड बोलते हैं। यह राइट आपको दो हिस्सों में पूरी करनी होती है अर्थात गुलमर्ग से कांगडोर और उसके बाद कांगडोर से अपहरवत पीक। यदि आप सीजन में आते हैं अर्थात फरवरी और मार्च या जुलाई में आते हैं तो आप दोनों गोंडोला राइड को एंजॉय कर सकते हैं किंतु सर्दियों (जनवरी, नवंबर, दिसंबर) में आने पर आप कांगडोर से अपहरवत पीक गोंडोला राइड को इंजॉय नहीं कर सकते क्योंकि बहुत ज्यादा हेवी स्नोफॉल होने के कारण वह बंद कर दी जाती है। 

गुलमर्ग से कांगडोर टिकट प्राइस – ₹750 एक व्यक्ति, करीब ढाई से 3 किलोमीटर की राइड है

कांगडोर से अपहरवत पीक टिकट प्राइस – ₹950 

दोनों का टिकट एक साथ लेने पर 1690 रुपए पड़ते हैं।

इन टिकट की बुकिंग कहां ऑनलाइन कर सकते हैं – www dot gulmarggondola dot com

आप पहले भेज कर टिकट यानी गुलमर्ग से कांगडोर  का टिकट कंफर्म होने के बाद ही दूसरे फेस का टिकट बुक करें। हालांकि गुलमर्ग से कांगडोर में ही काफी ज्यादा एडवेंचर हो जाता है और शायद आपको दूसरे फेस की आवश्यकता ही ना पड़े।

गोंडोला राइड मे पहले भाग में 1 राइड में 1500 पैसेंजर एक साथ जा सकते हैं तथा दूसरे भाग में 600 पैसेंजर एक साथ जा सकते हैं। 3 साल से छोटे बच्चे का कोई टिकट नहीं होता है और 3 साल से बड़े बच्चे का फुल टिकट लगता है। 

स्नो मोबाइल

स्नो मोबाइल एक खास प्रकार की राइड होती है जिसे आप गुलमर्ग में एंजॉय कर सकते हैं। स्नोमोबाइल एक स्कूटर जैसा होता है जो बर्फ परफिसलता है इसी सवारी काफी मजेदार होती है। जो 4 श्रेणियों में बटा होता है  k1, K2, K3 तथा K4 इन श्रेणियों के आधार पर इसके प्राइस होते हैं।

K1 – 1200 रुपए , k2 – 1700 रुपए, k3 – 2200 रुपए, k4 – 3500 रुपए 

स्नोमोबाइल के अलावा स्कीगं को एंजॉय कर सकते हैं जिसका चार्ज ₹500 से शुरू होता है। आप चाहे तो उसकी को पूरे दिन के लिए बुक भी कर सकते हैं। इसके अलावा स्नोबोर्डिंग भी आप इंजॉय कर सकते हैं। 

अगर आप श्रीनगर घूमने आते हैं तो गुलमर्ग जरूर विजिट करें गुलमर्ग अपने आप में एक बेहद खूबसूरत शहर है। 

खाना कौन सा मिलता है

श्रीनगर और गुलमर्ग दोनों ही जगह पर आपको वेज से लेकर नॉनवेज दोनों प्रकार के भोजन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यहां के वातावरण की वजह से यहां का जो खाना है वह बहुत ज्यादा टेस्टी लगता है। 

श्रीनगर गुलमर्ग जाने का समय

मार्च से लेकर जुलाई तक आप श्रीनगर तथा गुलमर्ग जाने का प्लान कर सकते हैं। इन्हीं महीनों के अंतराल में कश्मीर में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं क्योंकि सर्दियों के समय  जाने पर बहुत सी साड़ी के अत्यधिक स्नोफॉल के कारण ब्लॉक हो चुकी होती हैं और सफ़र खराब हो सकता है। इसलिए हमारी आपको सलाह है कि आप जब भी कश्मीर वैली जाने का प्लान करें खासतौर पर गुलमर्ग और श्रीनगर घूमने का तो आप मार्च से लेकर जुलाई महीनों के बीच ही जाएं हालांकि अगर आप अच्छे से स्नो लवर हैं तथा  वर्ग से संबंधित काफी ज्यादा एक्टिविटी करना चाहते हैं तो आप नवंबर से लेकर जनवरी के बीच भी कश्मीर का प्लान कर सकते हैं। मार्च से लेकर जुलाई में भी अच्छी खासी बर्फबारी कश्मीर के गुलमर्ग में होती रहती है। 

कश्मीर बजट टूर

श्रीनगर बजट टूर – यदि आप ट्रेन से श्रीनगर का सफर तय करना चाहते हैं और दूर करना चाहते हैं तो लगभग  4:30 से ₹5000 के बीच आप अपना बजट बना सकते हैं। पर यदि आप श्रीनगर के साथ गुलमर्ग भी घूमना चाहते हैं तो आपका प्रति व्यक्ति बजट ₹8000 से ₹10000 होना चाहिए यह बजट 2 दिन और दो रातों का है। 

कश्मीर में मोबाइल नेटवर्क

कश्मीर आने से पहले आपको एक पोस्टपेड सिम का बंदोबस्त कर लेना चाहिए क्योंकि कश्मीर में प्रीपेड सिम नहीं चलते हैं। कश्मीर में नेटवर्क ठीक-ठाक आते हैं और पोस्टपेड सिम के द्वारा आप एक दूसरे से संपर्क तो कर ही सकते हैं। 

कश्मीर में सिक्योरिटी

श्रीनगर और कश्मीर एक टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से काफी सिक्योर जगह है और यहां सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से सेलानी घूमने आते हैं अतः यह सिक्योरिटी के लिहाज से बिल्कुल सुरक्षित जगह है। यहां के लोग भी  सैलानियों को पसंद करते हैं तथा मेहमान नवाजी मे विश्वास रखते हैं।

कश्मीर टूर संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

दिल्ली से श्रीनगर फ्लाइट से जाने का किराया कितना है?

दिल्ली से श्रीनगर फ्लाइट टिकट प्राइस 5000 से ₹7000 के बीच है

दिल्ली से कश्मीर फ्लाइट से जाने पर समय कितना लगता है?

दिल्ली से श्रीनगर, कश्मीर फ्लाइट से जाने पर डेढ़ घंटे का समय लगता है।

कश्मीर जाने का सही टाइम क्या है?

यदि आप अत्यधिक बर्फबारी से हुए सड़क जाम से बचना चाहते हैं तो आप फरवरी, मार्च से लेकर जुलाई के बीच का समय चुने यह कश्मीर जाने का आदर्श समय है।

दिल्ली से कश्मीर कैसे जाएं फ्लाइट से?

दिल्ली से कश्मीर जाने के लिए आपको पहले दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट बुक करनी होगी।

कश्मीर जाने का खर्चा कितना आता है?

कश्मीर जाने पर श्रीनगर और गुलमर्ग 2 दिन तक घूमने पर लगभग ₹8000 से ₹10000 प्रति व्यक्ति का खर्च आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *