इस पोस्ट में हम जानेगे उत्तराखंड के चोपता के बारे में जो UK की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है और आपका बजट क्या होना चाहिए ताकि यहाँ आप आसानी से घूम सके। दोस्तों चोपता को भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है और सबसे अहम यहाँ जनवरी फरवरी तक बर्फ भी रहती है जो की दिसंबर में ही पड़ जाती है।
Where is Chopta चोपता उत्तराखंड में कहाँ स्थित है
Chopta Address – चोपता उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में रुद्रप्रायग में स्थित है यह एक बेहद छोटा और सुन्दर गाँव है। दोस्तों एक बात का ध्यान रखें जब आप गूगल मैप में चोपता सर्च करेंगे तो आपको रुद्रप्रयाग में 2 चोपता शो होगा इसलिए सर्च करते वक्त टाइप करें चोपता मिनी स्विट्ज़रलैंड तब आपको सही रास्ता दिखायेगा।
How to reach chopta चोपता जाने का रास्ता
चोपता कैसे पहुंचा जाए – आप चोपता बाए रोड और प्लेन से भी जा सकते हैं जी हाँ चोपता में हवाई अड्डा भी है। और यदि आप ट्रैन से चोपता जाना चाहते हैं तो आपको बता दू की चोपता तक कोई ट्रैन नहीं जाती पर आपको हरिद्वार, कोटद्वार या ऋषिकेश तक ट्रैन मिल जाएगी उसके बाद आपको रोड से जाना होगा। हरिद्वार से चोपता की दूरी – 229 km rishikesh chopta distance 209 km or कोटद्वार चोपता दूरी 232 km
हरिद्वार से चोपता – हरिद्वार बस अड्डे से आपको डायरेक्ट बस मिल जाएगी ये बस ऊखीमठ होते हुए गोपेश्वर जाती हैं और यह आपको चोपता तक पहुंचाएगी। यदि आप चाहें तो हरिद्वार से रुद्रप्रयाग और रुद्रप्रयाग से गोपेश्वर जाने वाली बस में भी जा सकते हैं। दोस्तों आपको ऋषिकेश से भी इसी रुट से बस मिलेगी और ऋषिकेश बस अड्डे पर भी चोपता के लिए बस आसानी से मिल जाएगी। हरिद्वार से चोपता तक बस का किराया 450-500 रूपए तक होगा यदि आप शेयर्ड टैक्सी से जाते हैं तो किराया 500-550 रूपए तक लग सकता है।
पौड़ी से चोपता – यदि आप कोटद्वार से आते हैं तो आपको पौड़ी होते हुए श्रीनगर आना होगा और उसके बाद रुद्रप्रयाग होते हुए चोपता जाना होगा। पौड़ी काफी बड़ा और डेवेलोप है अतः यहाँ से आपको काफी बस मिल जाएगी जो सीधे चोपता जाती है यहाँ आपको उखीमठ वाली बस भी मिल जाएगी जो रुद्रप्रयाग होते हुए चोपता जाती है।
यदि आप केदारनाथ और बद्रीनाथ भी साथ में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपको चोपता मिलेगा और उसके बाद वही से आगे बद्रीनाथ के लिए जाते हैं।
Hotel rent in chopta चोपता होटल किराया
चोपता में होटल – चोपता एक छोटा सा गाँव है और आपको यहाँ ज़्यादा बड़े होटल नहीं मिलेंगे। होटल का किराया 700-800 रूपए से शुरू होता है और कार पार्किंग रोड साइड में ही है जिसका कोई किराया नहीं लगता है।
Chopta whether चोपता का मौसम कैसा है
चोपता हाइट – चोपता वैली काफी ऊंचाई पर है इसलिए चोपता का टेम्परेचर कम होने के कारण मौसम बेहद ठंडा है और यह पूरे साल भर ही ठंडा रहता है इसलिए आप जिस भी महीने चोपता जाए गर्म कपडे ज़रूर रखें फिर भले ही चोपता मई महीने में क्यों न जाए। चोपता अप्रैल वैदर भी ठंडा ही होता है। चोपता पूरे साल भर सैलानियों से भरा रहता है क्योंकि यहाँ खूबसूरती के आलावा एडवेंचर भी है जैसे ट्रैकिंग और स्कीइंग के यहाँ खास इंतेज़ाम हैं। यदि आप भी स्कीइंग करना चाहते है या बर्फ के दीवाने हैं तो आप चोपता नवंबर माह से फेब्रुअरी माह तक जा सकते हैं इन महीनो में चोपता में जम के स्नो फॉल होता है। और मार्च से बर्फ़बारी बंद हो जाती है पर वह भी अलग ही लेवल का खूबसूरत नज़ारा होता है क्योंकि बाकि के महीनो में यहाँ बड़े बड़े घास के बुग्याल चोपता की शोभा बढ़ाते हैं और साथ ही बुरांस के खिले हुए फूल खूबसूरती में 4 चाँद लगते हैं।
चोपता में कहाँ घूमें Places to visit in chopta
चोपता तुंगनाथ ट्रैक – यह मंदिर 5000 साल पुराना है यह दुनिया का सबसे ऊँचा मंदिर है और इसकी ऊंचाई समंदर तल से 30680 मीटर है और इसका रास्ता मेन गेट से 4 km है यह रास्ता खड़ी चढ़ाई की तरह है इसे आप पैदल, खच्चर या घोड़े पर तय कर सकते हैं। हो सकता है इस रास्ते के दौरान आपको सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी का काफिराना वाला गाना याद आ जाए जो केदारनाथ मूवी में था और शायद चोपता टू तुंगनाथ ट्रैक आपको हमेशा याद रहे। घोड़े से जाने पर आपको 800 रूपए देने होंगे और यदि आप आना जाना दोनों घोड़े से ही करें तो 1200 रूपए का चार्ज लगता है, ध्यान रहे ये चार्ज मात्र 4 km का है। यह मंदिर पांडवों के इतिहास से जुड़ा हुआ है तुंगनाथ मंदिर को पंचकेदार में से तृत्य केदार कहा जाता है। यहाँ शिव के भुजाओं और ह्रदय के दर्शन होते हैं।
पंच केदार मंदिरो की समंदर तल से ऊंचाई – केदारनाथ 3583 मीटर, रुद्रनाथ 3559 मीटर, मध्यमहेश्वर 3490 मीटर, तुंगनाथ 3680 मीटर, कल्पेश्वर 2200 मीटर
बुग्याल – चोपता की खासियत ही ये बुग्याल हैं क्योंकि बर्फ तो मात्र 3-4 महीने रहती है पर घास के ये बड़े – बड़े बुग्याल चोपता का मुख्य आकर्षण है। बुग्याल घास के मैदान को ही बोलते हैं। चोपता ज़्यादा बड़ा नहीं है यहाँ चलना भी काफी आसान है यहाँ पर आपको लगातार पत्थर से बना एक ट्रैक मिलता है जिसकी चौड़ाई 5-6 फुट है जो की काफी ठीक ठाक है।
चोपता में बुरांस के पेड़ के आलावा एल्पाइन के पेड़ भी काफी दार्शनिक माहौल पैदा करते हैं। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होने के कारण आपको यहाँ हमेशा पक्षियों के चह चहाने की आवाज़ सुनाई देती रहेगी जो कानो में शरबत के समान है। दोस्तों चोपता कुल 4 km के छेत्र में ही बसा है मई यहाँ चोपता की एंट्री से बात कर रहा हूँ।
चोपता चंद्रशिला ट्रैक – चोपता से चंद्रशिला ट्रैक की दूरी मात्र 1 से सवा km है आपको बता दूँ की चंद्रशिला की ऊंचाई समन्द्रतल से 4000 मीटर है। यह एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहाँ से 360 डिग्री व्यू मिलता है
चोपता बनिया कुंड – बनिया कुंड जगह चोपता मिनी स्विट्ज़रलैंड से करीब 6 km पहले पड़ती है यदि आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौक़ीन हैं तो यह जगह आपके लिए है यहाँ पर आपको काफी होटल मिल जाएंगे जो रोड के नज़दीक भी हैं
चोपता दुग्गल बिठा – यह जगह चोपता से 6.5-7 km की दूरी पर है यह जगह भी चोपता से पहले ही पड़ती है यहाँ काफी हरे भरे बुग्याल है और काफी यदा मात्रा में रिसॉर्ट्स हैं। यह जगह एडवेंचर के लिए खास है यहाँ माउंटेन ट्रैकिंग, साइकिलिंग, हाईकिंग आदि काफी सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है सबसे ज़्यादा एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका भी आपको यहीं मिलेगा। इनके आलावा आप उखीमठ और देवरिया ताल भी घूम सकते हैं।