कोरडीलिया क्रूज मे 13-14 फ्लोर है। कोरडीलिया क्रूज में तीन टाइप के रूम होते हैं
मुंबई से गोवा क्रूज किराया
इंटीरियर रूम सबसे सस्ते होते हैं। इस रूम में खिड़की नहीं होती है यह एक छोटा सा लग्जरि रूम होता है जिसका किराया ₹26000 प्रति व्यक्ति होता है।
क्रूस किराया निर्भर करता है की आप कपल है या सोलो ट्रैवलर है। कपल्स को यह रूम 40,000 से ₹42000 में पड़ जाता है।
ओशनव्यू रूम से आपको समंदर देखने का मौका मिलता है और यह इंटीरियर रूम से आगे की तरफ होते हैं।
इस रूम का किराया प्रति व्यक्ति 32000 रुपए से 34000 रुपए के बीच होता है।