कश्मीर जाने पर श्रीनगर और गुलमर्ग 2 दिन तक घूमने पर लगभग ₹8000 से ₹10000 प्रति व्यक्ति का खर्च आता है।
दिल्ली से कश्मीर फ्लाइट से जाने के लिए आपको 5000 से ₹7000 टिकट के लिए खर्च करने पड़ते हैं और
श्रीनगर तक पहुंचने के लिए फ्लाइट से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है।
दिल्ली से कश्मीर बस से
वोल्वो बस का किराया 2199 सेमी डीलक्स नॉन एसी बस का किराया 1837 और ऑर्डिनरी बस का किराया 1650 रुपए
दिल्ली से कश्मीर ट्रेन से
जम्मू से कश्मीर की दूरी 268 km है, कटरा से कश्मीर की दूरी 240 km है तथा उधमपुर से कश्मीर की दूरी 201 km है।
Visit - hillyatri.in
श्रीनगर में कहां रुके
यहां आपको होटल के रूप में अधिकांश हाउसबोट मिलते हैं
₹400 से ₹800 के बीच भी आपको कोई हाउसबोट मिल सकती है
अधिकांश हाउसबोट्स का किराया पर नाइट पंद्रह ₹1500 से ₹3000 के बीच होता है।
श्रीनगर, कश्मीर में कहां घूमे
डल झील चश्मे शाही बाग परिमहल नागिन झील निशात बाग शंकराचार्य मंदिर हजरत बल शाइन शालीमार बाग टयूलिप गार्डन
गुलमर्ग में कहां घूमे कैसा एंजॉय करें
गुलमर्ग से कांगडोर टिकट प्राइस – ₹750 एक व्यक्ति, करीब ढाई से 3 किलोमीटर की राइड है कांगडोर से अपहरवत पीक टिकट प्राइस – ₹950 दोनों का टिकट एक साथ लेने पर 1690 रुपए पड़ते हैं।